Contents
बिजनेस लोन क्या होता है? और नए बिजनेस के लिए लोन कहां से मिलेगा?
तो आज किस ब्लॉग में हम बात करेंगे कि यदि आपका नया बिजनेस है| Business Loan… तो आप अपने नए बिजनेस के लिए लोन कहां से ले सकते हैं।
बिजनेस लोन क्या होता है?
Business loan एक तरह का इंसिक्योर्ड लोन होता है। जो किसी बिजनेस को बढ़ाने के लिए या फिर किसी भी बिजनेस की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लिया जाता है और इसके अंदर आपको कोई भी रिक्वायरमेंट रखने की जरूरत नहीं होती इसमें आपको किसी ने बैंक को किसी भी प्रकार की कोई भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती।
नए बिजनेस के लिए लोन कहां से मिलेगा?
यदि आपका नया बिजनेस है और आपको कहीं से भी अपने बिजनेस के लिए लोन नहीं मिल रहा है आपको कोई भी कंपनियां लोन के लिए ऑफर नहीं कर रही है और यदि आपको दो से ₹400000 की जरूरत है तो आप कहां से लोन ले सकते हैं यदि आपको ₹1000000 तक के भी फंड की जरूरत है तो आप कहां से किस कंपनी के थ्रू आप लोन ले सकते हैं या फिर किस बैंक से आप लोन ले सकते हैं।
तो आप सभी लोगों को अपने नए बिजनेस के लिए लोन कहां से मिल सकता है तो आज किस ब्लॉक में मैं आपको 24 बैंक्स के ऐसे नाम बताऊंगा जहां से आप लोन ले सकते हैं ताकि यदि आपका बिजनेस नया है और आपका टर्नओवर बहुत ज्यादा कम है तो आपको कहां से एजली लोन मिल सकता है। नए बिजनेस के लिए लोन लेने का प्रोसेस क्या होता है उसमें रेट ऑफ इंटरेस्ट क्या होता है यह सभी जानकारी आज के इस ब्लॉक में हम आपको बताएंगे।
क्या आपके एरिया में आपको लोन मिलेगा?
दोस्तों मैं आपको सबसे पहले बता दूं कि यदि आप बिहार या आउट ऑफ़ दिल्ली के कस्टमर हैं यानी आप मेट्रो सिटी से बाहर के यदि आप क्लाइंट है तो आपके पास काफी कम ऑप्शंस होते हैं। जैसा कि इन दिल्ली एनसीआर में एनबीएफसी कंपनियां काम करते हैं वह जो कंपनियां होती है वो कम टर्न ओवर पर भी आपको लोन दे देती है। तो जैसे दिल्ली एनसीआर में क्या है कि इसमें काफी सारी कंपनियां एमबीएफसी वह वहां पर फंडिंग कर देती है लेकिन बिहार यूपी जैसे राज्यों में जो काफी लोकल एरिया होते हैं वहां पर ऐसी कंपनियां नहीं मिलती है जिसके कारण आप अपने नए बिजनेस के लिए लोन नहीं ले पाते हैं।
Landing Card से लोन ले?
दोस्तों यदि आप मान लीजिए आपका बिजनेस 6 महीने अभी पुराना हुआ है आपने 6 महीने पहले ही जीएसटी लिया हुआ है और आपका जो ट्रांजैक्शन है वह कुछ ठीक-ठाक गया है जैसे 25 30 लाख रुपए का तो आपके लिए दोस्तों ऑप्शन है कि आप लैंडिंग कार्ड में जा सकते हैं लैंडिंग कार्ड फॉर ऑल ओवर इंडिया काम करता है और हर एरियाज में लैंडिंग कार्ड काम करता है लैंडिंग कार्ड एक MBFC है जहां से आप अपने बिजनेस के लिए लोन ले सकते हैं यहां पर जो लोन का अमाउंट स्टार्ट होता है वह 15000 से लेकर के 1000000 तक का आप लोन ले सकते हैं।
दोस्तों यदि आप दिल्ली एनसीआर से बाहर के रहने वाले हैं तो आप का टर्नओवर पिछले 6 महीने में जिसमें मिनिमम विंटेज आपको लैंडिंग कार्ड से लोन लेने के लिए कम से कम आपका बिजनेस 6 महीने पुराना होना चाहिए यदि आपका बिजनेस 6 महीने पुराना हो चुका है| यानी आपने जेएसटी 6 महीने पहले लिया है तो आप अपने बिजनेस के लोन के लिए लैंडिंग कार्ड में अप्लाई कर सकते हैं और साथ ही यदि आपके अकाउंट से ₹2000000 तक का ट्रांजैक्शन हो गया है करंट अकाउंट से क्योंकि जब आप जीएसटी लेते हैं|
तो तो एक करंट अकाउंट ओपन कर लीजिए और यदि आपने नहीं किया है तो अगले 6 महीने मैं यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आप जीएसटी लीजिए उसके बाद आप एक करंट अकाउंट ओपन कीजिए और उस अकाउंट से ट्रांजैक्शन कीजिए।
लैंडिंग कार्ड से लोन लेने का प्रोसेस क्या होता है?
आखिर लैंडिंग कार्ड से लोन लेने का प्रोसेस क्या होता है यदि आप लैंडिंग कार्ड से लोन लेते हैं तो उसमें आपके प्रोसेसिंग पर कितना घटेगा दोस्तों आप यदि लैंडिंग कार्ड से जो भी लोन लेते हैं तो उसमें आपको एक से दो परसेंट प्लस जीएसटी आपका प्रोसेसिंग के रूप में बैंक काट लेता है बाकी उसमें कोई डाक्यूमेंट्स चार्ज होता है जो कि लैंडिंग कार्ड के द्वारा काटा जाता है और बात करें कि यदि आपका इसमें रेट ऑफ इंटरेस्ट कितना लगेगा यानी इसमें आपका ब्याज कितना लगेगा
तो फ्लैट में दोस्तों आपका 1 से डेढ़% मंथली आपका ब्याज लगता है किसी किसी केस में 2% तक का कभी मंथली चार्ज लेता है आपने कस्टमर से। लैंडिंग कार्ड। तो आखिर में बात करते हैं कि लैंडिंग कार्ड का तो कोई ब्रांच नहीं होता है तो आप वहां पर विजिट कैसे करेंगे और आप लोन कैसे ले पाएंगे तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि लैंडिंग कार्ड काफी सारे डीएससी चैनल को अपने साथ जुड़ा हुआ है तो यदि आप गूगल पर जैसे ही सर्च करेंगे की लैंडिंग कार्ड बीएससी चैनल तो वहां पर आपको उनके ऑफिस उसके बारे में काफी सारी जानकारी मिलेगी|Business Loan…
ये भी पढ़े:-
How to know where our Aadhar card has been used:
How to withdraw money from without atm card:
तो आप गूगल के जरिए लैंडिंग कार्ड अपने नए बिजनेस के लिए लोन कैसे लें आप जान सकते हैं और यदि आपके आसपास में कोई लैंडिंग कार्ड का ऑफिस नहीं मिल रहा है तो आप गूगल पर लैंडिंग कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपको उनकी वेबसाइट में एक इंक्वायरी का सेक्शन मिलेगा उसमें जाकर आपका जो भी डिटेल्स होता है वहां पर आप फील करके और 6 इंची टेप है क्लिक करेंगे तो दोस्तों उसके अंदर आपको बता दिया जाएगा कि आप कितने लोन के लिए एलिजिबल हैं। तो आप लैंडिंग कार्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने नए बिजनेस के लिए लोन ले सकते।
धन्यवाद…
यदि आप लोगों को या जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को जरूर बताएं और कमेंट करके बताएं कि यह ब्लॉक का आर्टिकल आपको कैसा लगा।
Business Loan