जानिए कौन होंगे Asia Cup 2022 के प्रभावी खिलाड़ी, जिन पर होगी फैंस की नजरें

asia-cup-2022

जानिए कौन होंगे Asia Cup 2022 के प्रभावी खिलाड़ी, जिन पर होगी फैंस की नजरेंएशिया कप 2022 का 27 अगस्त से आगाज होने वाला है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम के अलावा एक क्वालिफायर राउंड की विजेता शामिल होंगी। बता दें एशिया कप 2022 की मेजबानी श्रीलंका के पास थी लेकिन अब मेजबानी यूएई के पास है। एशिया कप 2022  को लेकर भारत के साथ अन्य देश के फैंस भी बहुत ही उत्सुक हैं, और इसके साथ ही एशिया कप सट्टेबाजी के लिए काफी लोग तैयार बैठे हैं, वहीं एशिया कप सट्टेबाजी की दरें भी अलग अलग साइटों पर खोजी जा रही हैं।



Contents

ये भी पढ़े:-




World’s Fastest Gaming Smartphone Asus ROG 6 Pro Review 2022

बता दें क्रिकेट सट्टेबाजी करने के लिए लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है। चार साल के इंतेजार के बाद एशिया कप 2022 मैच आयोजित हुआ है, जिसके चलते इस बार सट्टेबाज एशिया कप 2022 के लिए काफी उत्साहित हो रहे हैं। मैच से जुड़ी कोई भी जानकारी जैसे- एशिया कप लाइव स्कोर और एशिया कप कब है, एशिया कप 2022 शेड्यूल आदि आपको आसानी से इंटरनेट पर मिल जाएगी। एशिया कप को लेकर फैंस पूरी तरह से तैयार और बहुत ही उत्सुक हैं। 2018 के बाद खेले जा रहे एशिया कप में कई, ऐसे खिलाड़ी खेलने जा रहे हैं, जिनको देखने के लिए फैंस दिल थाम कर बैठे हैं, तो आईए उन खिलाड़ियों पर नज़र डालते हैं, जिनको देखने के लिए फैंस है उत्सुक।

हर टीम के प्रभावी खिलाड़ी, जिन पर टिकी रहेंगी फैंस की नजरें  

भारत के विराट कोहली

 




पूर्व कप्तान विराट कोहली का पिछले दो वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में कठिन समय रहा है। बता दें पहले एशिया कप में विराट कोहली नहीं नजर आने वाले थे लेकिन बाद में इनकी वापसी हो गई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कोहली का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश पड़ा है। एशिया कप में फैंस भी विराट के बल्ले का दम देखना चाहेंगे।

 भारत से रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा सीमित ओवर की क्रिकेट के अलग ही बल्लेबाज हैं, और हिटमैन ने अपने करियर में अब तक एक से एक जबरदस्त रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनका अब एशिया कप में भी जोर दिखाई दे सकता है। फैंस रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखने के लिए दिल थामकर बैठे हैं।

 अफगानिस्तान से राशिद खान

 स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान किसी टूर्नामेंट में खेले तो उनका नाम अपने आप ही उनके फैंस की आखों में चमक ले आता है, बता दें राशिद खान मौजूदा समय में अबूझ स्पिन गेंदबाज के तौर पर अपना नाम स्थापित कर चुके हैं। ये अफगान स्पिनर अब एशिया कप 2022 में दम दिखाने को तैयार है।

 पाकिस्तान के बाबर आजमी

 एशिया कप 2022 में हर टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करने का मौका देगा और इससे बाबर आजम और पाकिस्तान को एक और टूर्नामेंट जीतने का एक और मौका मिलता है। बता दें पाकिस्तान पिछले साल बाबर के नेतृत्व में टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाने से चूक गया था। एशिया कप बाबर आजम के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन करने का एक और बड़ा मौका है।

 बांग्लादेश के शाकिब अल हसन

 किसी भी बड़े टूर्नामेंट में बांग्लादेश की सबसे बड़ी उम्मीद हैं शाकिब अल हसन। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की जब भी बात आती है तो शाकिब बहुत चुस्त और फुर्तीले दिखे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय श्रृंखला से अपना नाम वापस ले लिया और उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला से अपना नाम वापस ले लिया। बीसीबी को उम्मीद होगी कि वह एशिया कप के लिए उपलब्ध रहेगा जहां उसकी टीम को उसकी हरफनमौला क्षमता की जरूरत होगी।

 श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा

 श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा का नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे चर्चित गेंदबाज के रूप में आ गया है। ये लंकाई गेंदबाज अपनी फिरकी से इस फॉर्मेट में बहुत ही खतरनाक बन चुका है। वो अब तक अपने करियर में केवल 38 टी20आई मैच खेले हैं, एशिया कप में इन पर नजरें होने वाली हैं। 



 

एशिया कप का कौन बना सबसे ज्यादा बार चैंपियन?

 एशिया कप का आयोजन अब तक 14 बार हो चुका है। पिछली बार 2018 में यह खेला गया था बता दें भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीती है जिसने सात बार इसे अपने नाम किया है। वहीं, श्रीलंका ने पांच और पाकिस्तान ने सिर्फ दो बार खिताब पर कब्जा किया है।

उम्मीद करता हूं आप लोगों को जानिए कौन होंगे एशिया कप के प्रभावी खिलाड़ी, जिन पर होगी फैंस की नजरें की या जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आप लोगों को या जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले।…

About admin

मैं सोनू यादव एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हू, मैंने अलग- अलग डोमेन सूचना प्रौद्योगिकी,ब्लॉगिंग, पोकर गेमिंग, ई-स्पोर्ट्स, आई-गेमिंग, ई-कॉमर्स, और ई-लर्निंग, जॉब पोर्टल, जीपीएस टेक्नोलॉजी सहित विभिन्न उद्योगों में 10 वर्षों से काम कर रहा हु| मै हिंदी से जुड़ा हु, हिंदी मेरे लिए एक बर्दान है और ब्लॉग्गिंग मेरी एक पैशन है, मै अपने बिचारो को लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हु, और करता रहूँगा|

View all posts by admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *