Arun Govil Biography, Net Worth, Family, Wife, In Hindi Full Details

Arun Govil Biography in hindi

Arun Govil Biography, दोस्तों आप सभी लोगों ने सन 1988 की रामायण जो कि रामानंद सागर की थी। इसे तो आप लोगों ने जरूर से देखा होगा जिसने भगवान श्री राम का रोल Arun Govil ने किया, जो कि इंडिया के फेमस एक्टर और पॉलिटिशियन है और आज भारत देश में रामायण बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को याद है तो आज हम बात करेंगे Arun Govil के बारे में तो सबसे पहले शुरू करते हैं Arun Govil Biography से।

Contents

अरुण गोविल जीवनी विकिपीडिया हिंदी में | Arun Govil Biography wikipedia in hindi

Arun Govil का जन्म 12 जनवरी 1958 को रामनगर मेरठ उत्तर प्रदेश में हुआ था। वही सन 2022 के हिसाब से इनकी उम्र 64 वर्ष की है बात करें इनके हाइट की तो उनकी हाइट 5 फुट 10 इंच की है और इनका वजन 70 KG का है साथ ही यदि इनके शिक्षा की बात करें तो यह मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी पढ़ने गए थे और इसी यूनिवर्सिटी से इन्होंने बीएससी में अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की है वहीं हमने आपको ऊपर भी बताया था कि आप पैसे से एक पॉलिटिशियन भी है तो यह हाल फिलहाल में भारतीय जनता पार्टी के साथ काम कर रहे हैं। अरुण गोविल ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत सबसे पहले सन 1979 को फिल्म पहेली से शुरू की थी।

अरुण गोविल का करियर हिंदी में | Arun Govil career in hindi

साथ ही उनके करियर की शुरुआत उस समय हुई जब यह उस समय के एक फेमस सेलिब्रिटी डिजाइनर श्रीलेखा से मिले साथी हम आप लोगों को या मुझे बता दें कि श्रीलेखा भी उन्नीस सौ जमाने की बहुत सी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है। और साथ ही उनके पिता जहां चाहते थे की या गवर्नमेंट की जॉब करें। परंतु काफी गो एक्सीडेंट के बाद या मेरठ में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अरुण अपने भाई काम बिजनेस जॉइन करने के लिए मुंबई आ गए इसके बाद सन् 1979 इन्होंने अपनी पहली फिल्म पहेली की।

ये भी पढ़े:-

Arvind Akela Kallu biography age, lifestyle, salary, net worth list of movie in Hindi.

और इस फिल्म के मेकर राज प्रोडक्शन को इनकी एक्टिंग बहुत ही पसंद आ गई और इसके बाद उन्होंने अरुण को तीन फिल्मों के लिए साइन कर लिया और इन फिल्मों का नाम है सावन को आने दो जो कि सन 1979 में आई थी राधा और सीता जो कि सन 1979 में आई थी सांच को आंच नहीं यह भी सन 1979 में आई। और इन तीनो में से इनके सबसे हिट मूवी सावन को आने दो हुई थी और इस मूवी का जो टाइटल है वह भी काफी ज्यादा पॉपुलर रहा था और यह गाना एवरग्रीन सॉन्ग बन गया था उस समय में।

अरुण गोविल फिल्में और टीवी शो | Arun Govil movies And Tv Shows

इसके बाद सन 1983 में इन्होंने हिम्मतवाला मूवी में श्री देवी के साथ काम किया और यह मूवी भी बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर साबित हुई साथ ही रामानंद सागर की रामायण के अलावा भी इन्होंने अपनी कई फिल्में की जैसे कि सन 1988 में इन्होंने विक्रम और बेताल टीवी सीरियल के मैं भी काम किया था उसमें इन्होंने विक्रम आदित्य का रोल किया था और यहां शो हर सन्डे को दूरदर्शन पर शाम को 4:30 बजे टेलीकास्ट होता है। और इंडिया की ऑडियंस को काफी ज्यादा पसंद भी आया था।

इसके बाद उनके करियर को काफी ज्यादा बूस्ट मिला जिसके बाद या इंडिया में एक जाना माना चेहरा बन गए जब इन्होंने Ramanand Sagar की रामायण में एस ए राम का रोल किया था और जब इन्होंने इस टीवी सीरियल में राम का ऑडिशन दिया था तो फिलहाल पहले तो फिल्म के मेकर्स नेगी ने रिजेक्ट कर दिया था पर फिर पता नहीं बाद में इन्हें सेलेक्ट कर लिया गया था अरुण गोविल जोकि काफी में बड़े चेंज मेकर थे। क्योंकि रामायण करने से पहले यहां बहुत ही ज्यादा सिगरेट पीते थे लेकिन रामायण करने के बाद इन्होंने अपने सिगरेट पीने की आदत भी छोड़ दी। बल्कि इनका मानना यहां था कि राम भगवान का रोल करते हुए जब या बाद में सिगरेट पिएंगे तो यह इनकी आस्था को ठेस पहुंचे गा।

जैपनीज एनीमेशन मूवी रामायण द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा | Japanese Animation Movie Ramayana The Legend Of Prince Rama

इसके बाद उन्होंने सन 1992 में जैपनीज एनीमेशन मूवी रामायण द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा मैं अपनी वॉइस दी। आज रामायण को खत्म हुए लगभग 34 साल हो चुके हैं और लोग आज भी जब अरुण गोविल को कहीं देखते हैं तो लोगों को उनमें राम का रूप दिखाई देता है और लोग उनके पैर छूते हैं और सन सन 2020 में अरुण गोविल की फोटो काफी ज्यादा वायरल हुई जो कि अपनी फैमिली के साथ बैठकर दूरदर्शन पर रामायण देख रहे थे और इस समय पूरी दुनिया में लोग डाउन लग रखा था तो या तो इनका कुछ करियर।

अरुण गोविल फॅमिली बैकग्रांड | Arun Govil Family Background

अब बात करते हैं इनके फैमिली के बारे में उनके वाइफ का नाम है श्रीलेखा गोविल साथ ही यदि इनके चिल्ड्रन की बात करें स्वाइन का एक बेटा है जिसका नाम अमन गोविल है साथ ही इनकी एक डॉक्टर भी हैं जिसका नाम सोनिका गोविल है और उनके फादर का नाम था चंद्र प्रकाश गोविंद।

अरुण गोविल टोटल नेटवर्थ | Arun Govil Total Net Worth

अब बात करते हैं इनके मनी फैक्टर की कि आखिर इनकी टोटल नेटवर्क कितनी है तो आज के समय में इनका टोटल नेटवर्क 100 करोड रुपए का है वहीं अधीन के फेमस टीवी सीरियल रामायण मैं इनके अर्निंग्स की बात करें तो सन 1988 में पूरे टीवी सीरियल को बनाने में इनको 4000000 रुपए दिए गए थे जो कि आज के समय में बहुत ही ज्यादा कम है लेकिन उस समय में यह रकम बहुत ही ज्यादा थी।

अरुण गोविल कार कलेक्शन | Arun Govil Car Collection

अगर इनके कार कलेक्शंस की बात करें तो इनके पास मर्सिडीज़ c200 है जिसकी कीमत ₹600000 हैं। अगर इनके हाउस की बात करें। तो यहां 305 अमरनाथ टावर, ऑफ़ यारी रोड, वर्सोवा, अंधेरी वेस्ट, मुंबई में रहते है। #Arun Govil Biography

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *