Aranyak Web Series Review 2022

Aranyak Web Series Review 2022




हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे Aranyak Web Series Review 2022 के बारे में आखिर यह वेब सीरीज कैसी है क्या आपके लिए यह देखने लायक है भी कि नहीं आखिर यह वेब सीरीज किस पर आधारित है आखिर इसकी कहानी क्या है और साथ ही इसमें कौन-कौन से एक्टर शामिल है इन सभी चीजों के बारे में आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे।

Contents

Aranyak Web Series Review 2022…

दोस्तों क्या आप लोगों ने नर तेंदुए की कहानी को सुना है जो कि आधा इंसान और आधा तेंदुआ होता है यह जो नर तेंदुआ होता है सिर्फ चंद्रग्रहण की आधी रात को ही जंगल से बाहर निकलता है और इंसान का शिकार करके उसका खून पी जाता है और बाद में इंसानों की लाश पेड़ों के बीच फांसी के फंदे से लटकी हुई पाती है साथ ही इनके गलों और पूरे शरीर पर पंजों के निशान भी पाए जाते हैं |

यह सुनने में काफी ज्यादा खतरनाक लगता है लेकिन यहां सिर्फ सुनने में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी यदि आपको एक नर तेंदुआ मिल जाए तो रियल लाइफ में भी बहुत ज्यादा खतरनाक लगेगा तो प्लीज डरिए मत क्योंकि आज किस ब्लॉक में हम एक ऐसे ही वेब सीरीज के बारे में बात करने वाले हैं तो बने रहिए आज के हमारे इस ब्लॉग में और इस नर तेंदुए की कहानी को जानने के लिए इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए।

अरण्यक वेब सीरीज (Aranyak Web Series) की कहानी…

यह कहानी पहाड़ों के बीच जंगल के पड़ोसी शहर सरोना की है जहां पिछले 19 सालों से एकदम शांत और कैलेंडर की डेट्स खुशी-खुशी आगे बढ़ रही है लेकिन फिर इस शहर में ट्रांसफर होता है एक नए इंस्पेक्टर का जिनकी अलग ही एक अपनी पुरानी जिंदगी होती है जिस से छुटकारा पाने के लिए यह सरोना की गलियों का सहारा लेना चाहते हैं पर इनकी बुरी किस्मत तो यह है कि शहर में इनके आते ही इनका स्वागत होता है |

एक खतरनाक मर्डर केस से जहां विदेश से आई एक टूरिस्ट बच्ची के साथ जहा जंगल के बीचो बीच पेड़ से लटकी हुई लाश पाई जाती है। इस केस को सुलझाने के लिए इंस्पेक्टर की मदद करने वाली है शहर के पुरानी इंस्पेक्टर मैडम जो कि वैसे तो यह 1 साल की छुट्टी पर है। लेकिन इतना बड़े केस इतने छोटे शहर में जिसका इंतजार मैडम को पूरी जिंदगी रहा है तो बस अपने सपने को जीने का मौका अब मिस नहीं करना चाहती।

नर तेंदुए केस:-

इस केस का जो शक है वह पूरा नर तेंदुए पर जाता है जिसको देखा आज तक किसी ने भी नहीं है। लेकिन किस्से कहानियों में वह हर इंसान के दिमाग में आज भी जिंदा है और वह 21 साल बाद आज फिर से शिकार पर आया है लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट आता है जब नर तेंदुआ तो नहीं बल्कि एक काला तेंदुआ पहले मैडम के घर पर और फिर बाद में इंस्पेक्टर साहब के ऊपर अटैक कर देता है|

जिसमें जिंदगी और मौत के पीछे कुछ सेकंड का फासला बचता है। कहीं ऐसा ना हो जाए कि खुद बचाने वाले इस नर तेंदुए का शिकार हो जाएं वैसे भी सबसे खतरनाक जानवर कौन वह एक नर तेंदुआ है जो कि शहर में सबसे ज्यादा खतरनाक जानवर है।

आरण्यक का इंस्पेक्टर इसके टेढ़ी-मेढ़ी उलझी हुई कहानी जो पूरे 8 एपिसोड तक सस्पेंस को एकदम संभाल कर रखती है वह भी अंत तक के लिए उससे पहले आपको उसके अंदर कुछ भी समझ में नहीं आता हां लेकिन शो के मैं कर्ज कदम कदम पर छोटे-छोटे हैंड देकर आपको लालच देते हैं की क्लाइमैक्स खुद पकड़ कर उसको बाहर निकालने का इससे होता यह है कि हर 1 सेकंड आपका दिमाग कंटिन्यूज भागता रहता है और आपका आने को सॉल्व करने का चैलेंज लेते हैं।

बात करते हैं कहानी के सीन:- 

बात करते हैं सीधे फर्स्ट सीन से जहां पर फर्स्ट सीन में एक बिल्डअप शुरू होता है 1 सेकंड भी टाइम बर्बाद नहीं किया जाता धीरे-धीरे सारे कैरेक्टर्स कहानी को इंटरव्यूज किए जाते हैं और हर किसी पर शक ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता मतलब हर वह बंदा जो स्क्रीन पर दिखाई देगा उसके अंदर आपको कातिल क्यों नहीं हो सकता इसका कोई आंसर नहीं है सब के सब इसके अंदर सस्पेंस से भरे हुए हैं यह जो कमाल के स्टोरी है उनके बीच के फर्क को गायब कर देती है।

और फिर बचा हुआ जो काम होता है वह पॉलिटिक्स करती है एक तरफ शहर में लोग मर रहे हैं और दूसरी तरफ शहर को चलाने वाले लोग एक दूसरे से पावर की लड़ाई लड़ रहे हैं इसमें जीत हार किसी की भी हो। लेकिन इसमें गुरबाणी जो है सिर्फ मासूम लोगों की ही होती है यह पॉलिटिकल एंगल जो है कहानी को और ज्यादा सीरियस एंड डार्क बना देता है |

ये भी पढ़े:-

Liger Trailer Review Story in Hindi 2022 Bollywood Vijay Deverakonda



Bollywood Khan’s की आने वाली फिल्में 2022-2023

लेकिन सिर्फ नेताजी ही नहीं पुलिस के अंदर भी एक ईगो का कंपटीशन है दोनों में मैडम और inspector साहब एक दूसरे को खुद से बेहतर साबित करना चाहते हैं कहीं ऐसा तो नहीं केस को फेल करके खुद को ऊपर और दूसरे को नीचा दिखाने में लग जाए और नर तेंदुआ अपना शिकार कर जाएं इसके अंदर एक मैन कहानी उसके पीछे कई सारी कहानियां है 

और क्लाइमेक्स में जब इन सबके बीच का कनेक्शन फाइनली रिवील होता है तो सबके होश उड़ जाते हैं सच जो होता है वह सभी आपकी आंखों के सामने आ जाता है और हम इसको बिल्कुल भी पकड़ नहीं पाते हैं इसके अंदर सबसे जबरदस्त हैं माननीय की कास्टिंग क्योंकि एक एक्टर अपने रोल से इश्क लड़ा रहा है वह भी वह एक्टर जिनका नाम छोटा है लेकिन काम बड़ा है।

Aranyak All Characters:-

Angad Malik बहुत ही मेहनती एक्टर है यह किसी भी रोल को इजीली बना के प्रजेंट कर देते हैं इस्मार्ट लेकिन इमोशनल। पास्ट और प्रेजेंट को बैलेंस करते हुए वह भी सो को लीड करना | काश बॉलीवुड में ऐसा टैलेंट होता बट कोई नहीं बंगाली सिनेमा इस वेरी लक्की। 

और फिर रवीना मैम का बैक दमदार और असरदार होना ही था क्योंकि पूरा 8 एपिसोड में एक सेकेंड के लिए भी इन्होंने पहाड़ी पिन कोड रोक नहीं किया। Angad Malik के साथ स्क्रीन पर कंप्लीट करना कोई आसान बात नहीं है लेकिन रवीना टंडन ने हर सीन में इतना इंवॉल्व की इनके बिना शो को रिप्रेजेंट कर पाना इंपॉसिबल होगा।

और बात करें साइड करैक्टर की तो इनके बारे में तो भाई पूछो ही मत। इतने छोटे-छोटे सपोर्टिंग रोल ही आरण्यक को स्पेशल बनाने का काम करते हैं इसके अंदर आपको बहुत सारे करैक्टर से जिनको सही टाइम पर सही जगह पर इस्तेमाल करके ऑडियंस के दिमाग के साथ खेला जाता है इसके अंदर और किसी की एक्टिंग इतने ज्यादा जबरदस्त है जोकि नर तेंदुए की कहानी को असली बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है।

उम्मीद करता हूं आप लोगों को Aranyak Web Series Review 2022 की या जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आप लोगों को या जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले। ###Aranyak Web Series Review 2022..

Thanks…



One Comment on “Aranyak Web Series Review 2022”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *