आज हम anydesk kya hai और यह कैसे काम करता है आदि विषय पर चर्चा करेंगे तो चलिए जानते हैं कि anydesk किस प्रकार काम करता है
Contents
Anydesk kya hai
Anydesk एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से हम एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं अगर हम किसी यूज़र को एनीडेस्क सॉफ्टवेयर द्वारा अनुमति दे देते हैं तो वह हमारी कंप्यूटर को पर्सनल रूप है एक्सेस कर पाएगा।
इसमें वह यूज़र हमारे सिस्टम के सारे एप्लीकेशंस को एक्सेस कर पाएगा। यह सॉफ्टवेयर मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए बनाया गया है।
आप एनीडेक्स ऐप द्वारा मोबाइल से कंप्यूटर और लैपटॉप को कनेक्ट करके चला सकते हैं और लैपटॉप से मोबाइल को भी चला सकते हैं।
Anydesk Download kaise kare
एनीडेक्स को डाउनलोड करना बहुत ही सरल है इसको आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आप मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर से भी कर सकते हैं।
कंप्यूटर या लैपटॉप में इसे डाउनलोड करने के लिए निम्न चरणों का पालन करे।
- Go website
- Click the download button
- Open file
- Click to run button
Anydesk kaise use kare
anydesk का use करने के लिए आपके पास दो कंप्यूटर या मोबाइल होना चाहिए और जब आपके पास दो सिस्टम हो तो दोनों को स्टार्ट कर लिजिए। स्टार्ट करने के बाद दोनों में एनीडेस्क सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करे। dawnload करने के बाद दोनों अप्लीकेशन स्टार्ट करे।
अप्लीकेशन चालू होने के बाद आपको इसमें 9 नम्बर की id दिखाई देगी। और ऊपर enter id का ऑप्शन show होगा। जब इसमें दूरे सिस्टम की id को डालकर enter करेंगे।तो आपका डेस्कटॉप कनेक्ट हो जायेगा।
सिस्टम कनेक्ट होने के बाद आप इसमें से डाटा ट्रांसफर भी कर सकते है।
Anydesk Safe Hai Ya Nahi
Anydesk सॉफ्टवेयर एक बहुत ही सुरक्षित सॉफ्टवेयर है। यदि आप अनुरोध स्वीकार करते हैं तो ही कोई अन्य व्यक्ति आपका सॉफ़्टवेयर खोल सकेगा।
इस तरह यह सॉफ्टवेयर बहुत ही सुरक्षित है। बिना किसी जानकारी के बस किसी के अनुरोध को स्वीकार न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप खतरे में पड़ सकते हैं।
Anydesk Se File Transfer Kaise Kare
यदि आप फाइल ट्रांसफर करना चाहते है तो आप anydesk में एक कंप्यूटर में जाकर फाइल को कॉपी करे तथा दूसरे में जाकर पेस्ट कर दे। इस प्रकार आपकी फाइल एक कम्प्येर से दूसरे कंप्यूटर में सेव हो जाएंगी।