MSME Loan Kaise Le | MSME लोन अप्लाई कैसे करे | MSME Loan Intrest Rate -2023

MSME Loan




दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करने MSME Loan के बारे में | कि आखिर msme लोन क्या है | MSME Loan Kaise Le | MSME लोन अप्लाई कैसे करे | MSME Loan Intrest Rate -2023 ओर भी अन्य प्रकार की जानकारी देने वाले है आज के इस ब्लॉग में | तो बने रहिए ओर इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए |

Contents

MSME लोन क्या होता है?

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME) सेक्टर के बिजनेस का संचालन सही तरीते से हो सके, इसके लिए केन्द्र सरकार प्रयासरत है। इसी क्रम में एमएसएमई कारोबारियों का सहज तरीके से लोन मुहैया कराने का प्रयास किया जाता है।

एमएसएमई को प्रदान किया जाने वाले लोन को एमएसएमई लोन कहते हैं। एमएसएमई लोन देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंको के साथ ही गैर बैंकिंग संस्थान यानी एनबीएफसी कंपनी से मिलता है।

ZipLoan कंपनी प्रमुख एनबीएफसी है, जहां से एमएसएमई लोन मिलता है। ZipLoan कंपनी से 7.5 लाख रुपये तक का एमएसएमई लोन, सिर्फ 3 दिन* में, बिना कुछ गिरवी रखे प्रदान किया जाता है। ZipLoan से मिलने वाला MSME लोन 6 महीने बाद प्री-पेमेंट फ्री होता है।

MSME लोन के लिए जरुरी कागजी दस्तावेज |

  • आधार कार्ड
  • सरकार द्वारा जारी कोई एक पहचान प्रमाण पत्र
  • सरकार द्वारा जारी कोई एक निवास पहचान प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण
  • पैन कार्ड
  • पिछले 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • बिजनेस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • अगर बिजनेस पहले से चल रहा है तो पिछले 2 वर्षों की प्रॉफिट एंड लॉस की बैलेंस शीट कॉपी
  • जीएसटी सर्टिफिकेट
  • नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC)

ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? | Msme loan apply online 2023

Msme loan gov official website click here

एमएसएमई लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?/ is CIBIL score required for m s m e loan



आपको बता दें कि एमएसएमई लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर रिक्वायर्ड है और यह 750 या इससे अधिक होना चाहिए |

Msme loan interest rate -2023 कितना हैं?

बात करें एमएसएमई लोन इंटरेस्ट की तो यह अलग-अलग बैंकों का अलग-अलग इंटरेस्ट रेट है | और यह एमएसएमई लोन interest rate आपके व्यापार पर भी निर्भर करेगा |

सामान्यतः यह msme loan interest rate 8% से स्टार्ट होता है |

उम्मीद करता हूं आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आप लोगों को जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों और अपने फैमिली को जरूर से शेयर कीजिए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *