Contents
शेयर मार्केट क्या है और कैसे चलता है?
डीमैट अकाउंट का क्या मतलब होता है?
शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है?
- सबसे पहले तय करें कि, क्या यह आपके लिए सही रणनीति है?
- शेयर मार्केट से संबंधित शिक्षा प्राप्त करें
- एक ऑनलाइन ब्रोकर चुनें
- स्टॉक पर Research करना शुरू करें
- Plan बनाएं कि शेयर को कब खरीदना और बेचना है.
स्टॉक मार्केट में स्टॉक खरीदने और बेचने के लिए आपको डीमेट प्लस ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत पड़ेगी ट्रेडिंग अकाउंट से आप स्टोर को खरीदते और बेचते हैं।
जबकि यहां सभी चीजें डिमैट अकाउंट में स्टोर होते हैं जैसे कि आप बैंक में एक अकाउंट ओपन करके उसमें पैसा रखते हैं वैसे ही एक डिमैट अकाउंट ओपन करके उसमें आपके स्टॉक को रखा जाता है।
share market के अंदर काफी सारे अच्छे स्टॉक ब्रोकर है लेकिन लोंग टर्म इन्वेस्टिंग के लिए मैं हमेशा एंजेल 1 को ही चूस करता हूं क्योंकि एंजेल 1 पिछले 25 सालों से भी ज्यादा से भी मार्केट में है और इसके चार्जेस भी काफी ज्यादा कम है तो हम डीमेट प्लस ट्रेडिंग अकाउंट एंजल वन के साथ ही ओपन करेंगे।
एंजेल वन में अपना अकाउंट कैसे ओपन करें।
STEP-1:- सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक :- Link करके एंजेल मन को डाउनलोड कर लेना और इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना।
STEP-2:- डिमैट अकाउंट ओपन कर लेने के भाव आपको अपना पूरा नाम डालना है और अपना मोबाइल नंबर साथी अपने शहर का नाम और इसके बाद आपके एक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा जिसे आपको यहां पर फील कर देना है उसके बाद आई एग्री पर क्लिक करके ओपन डिमैट अकाउंट के बटन पर क्लिक कर देना।
STEP-3:- इसके बाद आपके सामने एक और न्यू इंटर पैसा फोन हो जाएगा वहां पर आप लोगों से आपका डेट ऑफ बर्थ पूछेगा और आपका पैन नंबर क्या है साथ ही आपकी जीमेल आईडी तो यहां सभी डिटेल्स को आपको फील कर देना है।
STEP-4:- इसके बाद आपके सामने एक और न्यू इंटरफेस ओपन हो जाएगा जहां पर आप लोगों से आपका बैंक अकाउंट नंबर और आपसे आई एफ एस सी कोड पूछा जाएगा यहां दोनों चीजों को डालकर प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना।
ये भी पढ़े:-
तुरंत 5 मिनट में लोन कैसे लें ? Instant 5 Minute Me Loan Kaise Le
STEP-5:- इसके बाद आप अकाउंट फ्री में ओपन हो जाएगा। और आपको इसके अंदर आपको फर्स्ट ईयर में कोई भी मेंटेनेंस चार्ज नहीं देना है। इसके बाद आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना। इसके बाद आपके अकाउंट में ₹1 डिपाजिट किया जाएगा। उसको वेरीफाई करने के लिए, आपके सामने एक और इंटरफेस ओपन हो जाएगा जिसमें आपको इंस्टेंट अकाउंट ओपनिंग विद डिजिलॉकर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना इसके बाद आपको नीचे की तरफ शेयर योर केवाईसी डिटेल पर क्लिक कर देंगे।
STEP-6:- यह सभी चीजें हो जाने के बाद आपके सामने एक और इंटरफेस ओपन हो जाएगा जहां पर आप लोगों से आपका आधार नंबर पूछा जाएगा और आपको अपना आधार नंबर डालकर कैप्चा फिल कर देना है और उसके बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना।
STEP-7:- इसके बाद आपके सामने एक और न्यू इंटरफेस ओपन हो जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा और ध्यान रहे कि आपका आधार कार्ड में जो भी नंबर लिंक है उसी नंबर पर आप अकाउंट ठीक हो जाएगा तो उसकी को आपको cinfirm कर देना और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देना। उसके बाद सभी पेजेस को आलो कर देना।
STEP-8:- इसके बाद आपके सामने एक और न्यू इंटरफेस ओपन हो जाएगा जहां पर आप लोगों से आपकी पर्सनल डिटेल्स के बारे में पूछा जाएगा कि आपकी एनुअल इनकम कितनी है आपको ऑक्यूपेशन क्या है। साथ ही आपके फादर का फर्स्ट एंड लास्ट नाम पुछा जाएगा आपको यह सभी डिटेल्स को फील कर देना है।
ये भी पढ़े:-
HDFC बैंक बिजनेस लोन कैसे ले | Benefits, Interest Rates, Eligibility | HDFC Bussiness Groth Loan
STEP-9:- इसके बाद आप लोगों को अपना पैन कार्ड का फोटो अपलोड कर देना है और अपना एक सिग्नेचर कागज पर साइन करके अपलोड कर देना इसके बाद बैंक स्टेटमेंट का एक फोटो अपलोड कर देना। इसके बाद आपको यस के बटन पर क्लिक करके प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना।
STEP-10:- इसके बाद आप लोगों को अपने एप्लीकेशन को ई साइन करना होगा। तो इसके लिए आपको आई हेयर बाय बैक बटन पर क्लिक कर देना है और आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर सेंड otp के बटन पर क्लिक कर देना। आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उस वोट की डाल देना है। और वेरीफाई ओटीपी के बटन पर क्लिक कर देना उसके बाद आपका ओटीपी वेरीफाई हो जाएगा। और साथ ही आपकी एप्लीकेशन भी ए साइंड हो जाएगी।
STEP-11:- इसके बाद आप लोगों को ऑनलाइन वेरिफिकेशन करना होगा । यानी कि आप लोग आए टीवी प्रोसेस कंप्लीट करना होगा तो उसके लिए आपको अपने फोन के कैमरे को परमिशन देना होगा उसके बाद आप लोगों को अपने कैमरे से स्टार्ट रिकॉर्डिंग के बटन पर क्लिक कर देना है और आप लोग अपने फेस को 10 सेकंड तक इस कैमरे के अंदर कैद करना होगा यह करने के बाद आपका आईपीवी प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा।
STEP-12:- और यहां सभी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद आपका डिमैट अकाउंट ओपन हो जाएगा |
उम्मीद करता हूं आप लोगों को या जानकारी अच्छी लगी हो।