दोस्तों आज इस ब्लॉग में हम लोग बात करने वाले हैं PPF (Public Provident Fund) Account के बारे में आखिर पीपीएफ अकाउंट क्या है पीपीएफ अकाउंट कैसे खोलें इसके क्या बेनिफिट्स है | इत्यादि सभी फुल जानकारी हम लोग आपको आज के इस आर्टिकल में देने वाले हैं तो बने रहिए और इस आर्टिकल को जरूर पूरा पढ़ें।
Contents
पीपीएफ (PPP) अकाउंट क्या है?
वैसे तो दोस्तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड लॉन्ग टर्म के लिए रखे जाते हैं। साथी हम आप लोगों को यह भी बता दें। आप लोगों के पास सेविंग अकाउंट है या फिर करंट अकाउंट किसी से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है आप किसी भी बैंक में पीपीएफ अकाउंट ओपन करवा सकते हैं, दोस्तों यह अकाउंट जो है 15 साल के लिए होता है इसमें मिनिमम ₹500 और मैक्सिमम डेढ़ लाख रुपए तक आप जो है सालाना जमा कर सकते हैं साथ ही इसके अंदर आप साल में 12 बार डिपॉजिट कर सकते हैं | ऐसे हर महीने के तौर पर देखा जाए 12 महीने होते हैं साल में तो आप 12 महीने तक इसमें डिपॉजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:-
भारत में Milk Dairy Business कैसे शुरू करें, Full Details in Hindi & More 2023
यहां कोई जरूरी नहीं की इस मंथ आपने ₹500 डिपाजिट करते हैं तो अगली बार भी आप ₹500 हैं डिपॉजिट करेंगे आपको अपने मन के अनुसार से मिनिमम ₹500 और मैक्स में सालाना डेढ़ लाख रुपए जमा करने की इजाजत है और मैक्सिमम 12 बार ही आप लोग इसमें डिपॉजिट कर सकते हैं साथ ही यदि हम आप लोग आगे बताना चाहेंगे कि आप डेढ़ लाख से ऊपर सालाना इनकम डिपॉजिट करते हैं तो डेढ़ लाख के ऊपर जितने भी आप डिपॉजिट करेंगे उस पर जो हैं आप लोगों को कोई भी इंटरेस्ट नहीं मिलेगा साथी हम आपको हमें बता दें पीपीएफ अकाउंट जो है लोग ज्यादातर क्यों खुलवाना चाहते हैं |
यदि आप लोगों के पास कोई अमाउंट है और आप धीरे-धीरे करके जो है उसे डिपाजिट करना चाहते हैं तो इसमें जो है अच्छा खासा इंटरेस्ट मिल जाता है और यह 15 साल तक के लिए होता है जी हां दोस्तों यहां 15 ईयर तक के लिए आपका इन्वेस्टमेंट होता है और इसके अंदर आप लोगों से कोई भी टैक्स नहीं वसूल किया जाता जी हां दोस्तों यह जो फंडे जो भी डिपॉजिट होते हैं इसमें वहां टैक्स फ्री फंड डिपॉजिट होती है इसमें जो है फिक्स डिपाजिट से भी ज्यादा इंटरेस्ट मिल रहा है।
एक्सिस बैंक इंटरेस्ट रेट | Axis Bank Interest Rate
यदि हम एक्सिस बैंक के बारे में बात करें तो 7.9 अभी जो है इंटरेस्ट मिल रहा है दोस्तों पीपीएफ अकाउंट आप एक्सिस बैंक या HDFC Bank या फिर SBI Bank को यदि आप Open करवाते हैं, तो इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है | लेकिन याद रहे कि आप सिर्फ पीपीएफ अकाउंट सिर्फ एक ही बैंक में ओपन करवाइए चाहे आप एसबीआई में करवाएं या फिर एक्सिस बैंक में कोई एक ही बैंक में ओपन करवाइए गा |
क्योंकि आपका पीपीएफ अकाउंट आपके नाम से सिर्फ एक ही होना चाहिए, नहीं तो जब आप पैसा निकालने जाएंगे। उस समय आप लोगों को दिक्कत हो सकती हैं | एक और बात हम आप लोगों को बताने वाले हैं पीपीएफ अकाउंट जो है कभी भी joint account मैं ओपन नहीं होता है, जी हां दोस्तों आप लोगों ने बिल्कुल सही सुना। हम लोग कैसे Saving Account को एक Joint Account में ओपन करते हैं | उस तरह से जो हैं पीपीएफ अकाउंट जो है जॉइंट अकाउंट ओपन नहीं होती है।
PPF Account से पैसे को कब निकले |
पीपीएफ अकाउंट से कब और कैसे अमाउंट को निकाल सकते हैं हालांकि मैं आप लोगों को यह बता दो कि पीपीएफ अकाउंट जो है वह 15 सालों तक वैलिड रहती है उसके अंदर आपको लोगों को 15 साल के बाद आपकी टोटल अमाउंट मिल जाती है जब भी अर्न करते है। साथ के साथ वह भी मिल जाता है, साथ ही यहां पर बैंकों के द्वारा एक ऑप्शन दिया जाता है कोई बैंक जो है वह 3 साल कोई बैंक 5 साल यहां ऑप्शंस देती है कि 3 साल बाद या 5 साल बाद इसमें से जो 50 परसेंट यहां पर 60 परसेंट इसमें से जो है अमाउंट निकाल सकते हैं उसके बाद जो है आपका अमाउंट बचेगा उस पर ब्याज मिलता रहेगा।
PPF Account ओपन करने का बेनिफिट्स |
तो दोस्तों पीपीएफ अकाउंट ओपन करने का सबसे बड़ा बेनिफिट कि आपको ब्याज दर इसमें ज्यादा देखने को मिलता है और साथ ही साथ कोई भी टैक्से इसमें से नहीं काटे जाते हैं यदि आप किसी अकाउंट को 15 साल के बाद जारी रखना चाहते हैं तो बैंक को आपको एक बार इनफॉर्म करना पड़ेगा। इन्फॉर्म करने के बाद फिर से आपकी 15 साल के बाद जारी रख सकते हैं।
PPF Account कैसे ओपन करवाए |
बात करते हैं कि पीपीएफ अकाउंट को आप कैसे ओपन करवा सकते हैं। दोस्तों अगर आपके अकाउंट किसी भी बैंक में है या फिर नहीं हैं, इसके अंदर कोई भी फर्क नहीं पड़ता | आप वहां पर जिस पर बैंक में जाते हैं जैसे कि SBI Bank and Axis Bank कोई भी बैंक में आप पीपीएफ अकाउंट को ओपन करवाना चाहते हैं | तो उस बैंक में जाकर आप पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं जो आपको सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए Documents लिए जाते हैं | जैसे आपका Address Prove And Identity यह सभी चीजें लिए जाते हैं | आपका फोटो भी साथ में लिया जाएगा |
इसी तरह से पीपीएफ अकाउंट ओपन करवाते समय आप लोगो से यह चीज़ ली जाती है | साथी हम आप लोगों हमें बता दें कि यदि आप लोग इंडिया के रहने वाले हैं, आपका रेजिडेंस इंडिया है तभी आप पीपीएफ अकाउंट कर सकते हैं | लेकिन इसके अंदर ऐसा कोई कंपलसरी नहीं है | इसके अंदर बैंक को के रूल है, वह हर समय बदलते रहते हैं | साथ इंटरेस्ट रेट भी बदलता रहता है। लेकिन अभी के अनुसार से Fixed Deposits से ज्यादा इंटरेस्ट पीपीएफ अकाउंट में देखने को मिल रहा है। तो यदि आप रेगुलर डिपॉजिट करते हैं और 15 साल तक डिपाजिट करना चाहते हैं उसके बाद जो है एक लोंग Return Deposits करना चाहते हैं । तो आप पीपीएफ अकाउंट ओपन करा सकते हैं।। जिसमें मिनिमम इन्वेस्ट ₹500 और मैक्सिमम इंवेस्ट 1.5 लाख रुपए तक सालाना रख सकते हैं।
उम्मीद करता हूं आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आप लोगों को जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों और अपने फैमिली को जरूर से शेयर कीजिए।