टॉप IT कंपनियों में इंजीनियर को मिलती है कितनी सैलरी, जानिए |

आईटी फील्ड में काम करने वाले प्रफेशनल के लिए सॉफ्टवेयर टेस्टिंग सबसे अहम प्रोफाइल है। 

सॉफ्टवेयर टेस्टिंग/टेस्ट ऑटोमेशन इंजीनियरों को काफी अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है। 

आइए आज जानते हैं कि कुछ टॉप आईटी कंपनियों में सॉफ्टवेयर टेस्टिंग इंजीनियरों को कितनी सैलरी मिलती है...

टीसीएस टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में सॉफ्टवेयर टेस्टिंग इंजीनियर की ऐवरेज सैलरी 4, 83,800 रुपये सालाना होती है। उनकी सैलरी 2,32,500 रुपये सालाना से 8,28,700 रुपये सालाना के बीच में होती है।

इन्फोसिस इन्फोसिस में सॉफ्टवेयर टेस्टरों को 2,66,500 रुपये से 7,53,700 रुपये सालाना के बीच में पैकेज ऑफर किया जाता है यानी औसतन 4,61,000 रुपये सालाना का पैकेज ऑफर किया जाता है।

कैपजेमिनी कैपजेमिनी में ऐवरेज सालाना सैलरी 5,14,500 रुपये है। यहां न्यूनतम 2,77,600 रुपये और अधिकतम 8,81,300 रुपये सालाना पैकेज ऑफर किया जाता है।

विप्रो विप्रो में इंजीनियर की ऐवरेज सैलरी 4,43,200 रुपये सालाना होती है। यहां कम से कम 2,40,800 रुपये जबकि ज्यादा से ज्यादा 7,32,000 रुपये सालाना पैकेज ऑफर किया जाता है।

टेक महिंद्रा टेक महिंद्रा में ऑटोमेशन टेस्टिंग इंजीनियर की ऐवरेज सैलरी 4,20,200 रुपये सालाना है। यहां न्यूनतम सैलरी 2,36,500 रुपये से लेकर अधिकत सैलरी 7,53,400 तक होती है।

एमडॉक्स (Amdocs) यहां सॉफ्टवेयर टेस्टरों को 2,89,700 रुपये (कम से कम) से लेकर 8,71,500 रुपये (अधिकतम) सालाना का पैकेज मिलता है। सालाना औसत 5,64,075 रुपये है।