E-commerce Business कैसे शुरु करे, Full Details In Hindi 2023 & More

How to start E-commerce business




दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम लोग बात करेंगे कि आप कैसे एक E-commerce Business को शुरू किया जा सकता है, यानी कि How to start ecommerce business in Hindi. How to start ecommerce business. आप कैसे अपना ई-कॉमर्स बिजनेस जीरो इन्वेस्टमेंट से शुरू कर पाएंगे बिना कुछ लगाए, और भी बहुत सारी चीजों की जानकारी आज के इस ब्लॉग में हम आप लोगों को देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़िएगा।

Contents

ये भी पढ़े:-

वन क्लिक में व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री प्राप्त करें | What’sApp 10 Tips and Tricks

इकॉमर्स बिजनेस को सेटअप करने के लिए हमारे पास क्या-क्या चीजों की जरूरत होती है सबसे पहले तो हमें मार्केट स्ट्रक्चर को देखना पड़ता है, कि क्या मार्केट में हमारा बिजनेस चल पाएगा। जो भी मार्केट में हमारे कंपटीटर हैं। जैसे कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट और अंदर ई-कॉमर्स बिजनेस यह कहीं ना कहीं यदि आप लोग एक इकॉमर्स बिजनेस करना चाहते हैं तो आप लोगों के सामने आओ एक कंपटीशन बहुत ही ज्यादा तगड़े हो सकते हैं। लेकिन आप लोगों को उन को इग्नोर करके चलना पड़ेगा क्योंकि फोटो भेजो बिजनेस जरूर नया होने वाला है। साथी एक बात मैं आप लोगों को यह बता देना चाहता हूं कि शुरुआत में बिजनेस को ग्रो नहीं करना है सबसे पहले बिजनेस को अपना खड़ा कर लेना।

 

ई कॉमर्स बिजनेस क्या है Ecommerce Business Kya Hai Hindi

किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस का ऑनलाइन सेल करना ई कॉमर्स बिजनेस के अंतर्गत आता हैं। आसान शब्दों में कहा जाए तो इंटरनेट की मदद से शॉपिंग करना ई कॉमर्स कहलाता हैं। इसकी शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में हुई थी।

इंडिया में ऐमज़ान , फ्लिपकार्ट , इंडियमार्ट , स्नैपडील देश के बड़े ई कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म हैं। जहा से देश में सबसे ज्यादा प्रोडक्ट खरीदें जाते हैं।

भारत में E-commerce Business क्यों शुरू करें?

भारत की जनसंख्या दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं। इसलिए भारत का मार्केट भी काफी बड़ा हैं। इसलिए यंहा पर ई कॉमर्स बिजनेस का सफल होने की भरपूर संभावना मौजूद हैं।



अगर आप ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हो। तो आप घर बैठे ई कॉमर्स बिजनेस शुरू करके देश दुनिया में अपने प्रोडक्ट सेल कर सकते हो।

एक रिपोर्ट के अनुसार इंडिया में 2019 तक ई कॉमर्स का मार्केट साइज लगभग चार बिलियन डॉलर का था। जबकि 2026 तक यह साइज 20 बिलियन डॉलर और 2030 तक यह 40 बिलियन डॉलर हो जाएगा। इस प्रकार आप देख सकते हैं। कि देश में ई कॉमर्स मार्केट कितनी तेजी से ग्रो कर रहा हैं। जिसका फायदा लेकर आप भी कमाई कर सकते हो।

E-commerce Business कैसे शुरु करे |

  • मार्केट प्लेस का चुनाव करें।
  • कंपनी के नाम का चुनाव करें।
  • कंपनी का रजिस्ट्रेशन करें।
  • डोमेन नाम बुक करें
  • ई कॉमर्स वेबसाइट बनाये
  • वेबसाइट तैयार करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी।
    1. होस्टिंग Hosting
    2. वर्डप्रेस WordPress
    3. वेबसाइट डिजाइन करें Website Design
    4. वर्डप्रेस प्लगइन WordPress Plugin
  • पेमेंट गेटवे Payment Gateway
  • प्रोडक्ट लिस्ट करें। Product Listing
  • लॉजिस्टिक का प्रबंध करें |
  • ई कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म कि मार्केटिंग करें।

मार्केट प्लेस का चुनाव करें।

ई कॉमर्स बिजनेस को आप दो तरीके से कर सकते हो। या तो आप पहले से ई कॉमर्स मार्केट में काम कर रही कंपनियों के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं या फिर खुद की ई कॉमर्स कंपनी तैयार कर सकते हो।

कंपनी के नाम का चुनाव करें।

यदि आप ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू करना चाहते है | तो आपको अपनी कंपनी का नाम तो जरूर ही रखना पड़ेगा | ध्यान रहे कि जब भी आप अपनी कंपनी का रखने जा रहे है तो आपकी कंपनी का नाम बहुत ही ज्यादा यूनिक होना चाहिए |

कंपनी का रजिस्ट्रेशन करें।

कंपनी का नाम तय होने के बाद आपको उस नाम से कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

डोमेन नाम बुक करें |

कंपनी की कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको ऑनलाइन ई कॉमर्स स्टोर तैयार करने के लिए सबसे पहले कंपनी के नाम डोमेन रजिस्टर्ड करें।

ई कॉमर्स वेबसाइट बनाये |

कंपनी का रजिस्ट्रेशन और डोमेन का रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप अपना खुद का ई कॉमर्स स्टोर यानी कि अपनी E-commerce Business तैयार कर सकते हो।

वेबसाइट तैयार करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी।

  • होस्टिंग Hosting
  • वर्डप्रेस WordPress
  • वेबसाइट डिजाइन करें Website Design
  • वर्डप्रेस प्लगइन WordPress Plugin

पेमेंट गेटवे Payment Gateway |

यदि आप वेबसाइट के जरिए प्रोडक्ट सेल कर रहे हैं तो आपको पेमेंट भी ऑनलाइन ही लेना होगा जिसके लिए आपको अपनी वेबसाइट में कस्टमर से पेमेंट लेने के लिए पेमेंट गेटवे लगाना होगा।

प्रोडक्ट लिस्ट करें। Product Listing 

वेबसाइट तैयार होने के बाद अब आपको अब अपनी वेबसाइट में उन प्रोडक्ट को लिस्ट करना है, यानि कि अपलोड करना होगा। जिन प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन सेल करना चाहते हैं।

लॉजिस्टिक का प्रबंध करें |

यदि कोई कस्टमर प्रोडक्ट ऑर्डर करता हैं। तो आपको कस्टमर के पास प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए लॉजिस्टिक का सेटअप भी करना होगा। जो प्रोडक्ट को कस्टमर तक सही सलामत पहुचा सकें।

उम्मीद करता हूं आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आप लोगों को जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों और अपने फैमिली को जरूर से शेयर कीजिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *