ऑनलाइन लिपस्टिक खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान | 

ऑनलाइन शॉपिंग आजकल ऑनलाइन शापिंग का चलन काफी बढ़ गया है लेकिन ऑनलाइन लिपस्टिक खरीदते समय ओरिजिनल प्रोडक्ट लेना बेहद मुश्किल भरा हो सकता है ।

कैसे खरीदें आइए जानते हैं कि ऑनलाइन लिपस्टिक खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।

लिपस्टिक का कलर अगर आपकी कूल टोन स्किन है , तो पिंक , बैरी और मौर्व कलर की लिपस्टिक खरीद सकते हैं । वहीं वार्म टोन पर ऑरेंज , ब्राउन , पीच और कोरल लिपस्टिक खूब जंचती है ।

कस्टमर रिव्यू ऑनलाइन लिपस्टिक खरीदते समय प्रोडक्ट कस्टमर रिव्यू पढ़ना बेहद जरूरी है , ताकि उसकी क्वालिटी का अंदाजा लगाया जा सके ।

ब्रैंड का रखें ध्यान ब्यूटी और मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीदते समय ब्रैंड का ध्यान जरूर रखना चाहिए क्योंकि इससे आपकी स्किन पर बुरा असर भी पड़ सकता है ।

नकली लिपस्टिक लिपस्टिक का बैंड और शेड देखने के बाद ही लिपस्टिक खरीदें । नकली लिपस्टिक लगाने से होंठ ड्राई और कलरलेस होने लगते हैं ।

एक्सपायरी डेट ऑनलाइन लिपस्टिक खरीदते समय एक्सपायरी डेट और प्रोडक्ट्स की डिटेल्स को अच्छे से पढ़ना ना भूलें ।

ओरिजिनल वेबसाइट नकली प्रोडक्ट से बचने का बेस्ट ऑप्शन है कि ऑनलाइन लिपस्टिक हमेशा ओरिजिनल और फेमस वेबसाइट से ही खरीदें ।

लिपस्टिक का साइज ऑनलाइन लिपस्टिक खरीदते समय लिपस्टिक का साइज और वजन पर जरूर ध्यान दें । ब्रैंड्स वाली लिपस्टिक में उसका वजन लिखा होता है ।