Contents
voter card क्या है
यदि आप इंडिया के रहने वाले है और आप 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के है तो आपका voter id card होना जरुरी है क्योकि प्र्त्येक व्यक्ति को अपना उमीदवार चुनने का अधिकार है और इसके लिए सबसे पहले आपके पास वोटर id कार्ड होना अनिवार्य है इसे आप किसी भी अटल सेवा केंदर वाले से बनवा सकते है।
voter card के लिए आवश्क दस्तावेज। …..
वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए आपके पास जो डॉक्युमेंट्स का होना ज़रूरी वो मैं नीचे लिस्ट मे मेन्षन कर रहा हूँ. इस लिस्ट से आप ज़रूरी सारे डॉक्युमेंट्स के बारे मे जान सकते हैं
Age and Identity Proof (एक ऐसा डॉक्युमेंट सब्मिट करे जिसमे आपकी पहचान और नाम हो
Address Proof (डॉक्युमेंट जिसमे आपके अड्रेस का प्रूफ है)
Recent Passport photo ( हाल ही मे खींचा हुआ कोई पासपोर्ट साइज़ फोटो)
Age and Identity Proof
- Mark Sheet of 10th, 8th class.
- Birth certificate
- PAN Card
- Driving License
- Aadhar Card Issued by UIDAI
Address proof
- Aadhar card
- Passport
- Ration Card
- Driving License
- Rent Agreement
- Income Tax
- Water Bill
- Telephone Bill
- Gas connection Bill
- Bank Passbook
- Income Tax Assessment Order
- Post/ letter/ mail delivered through the Indian Postal department.
Recent Passport Size Photo
आपके पास अगर हाल ही में लिया हुआ कोई फोटो हो वो भी passport size मे होना चाहिए तो आप उसे apply करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर नही है फिर भी आप नया photo निकाल सकते हैं.
फोटो का होना अनिवार्य है क्यूंकि यही फोटो आपके पहचान के लिए वोटर id कार्ड मे होगा.
यह भी पढ़े
Biography of Virat Kohli, early life and Education.विराट कोहली का जीवन परिचय
विधानसभा 2022 में होने वाले चुनाव के अंतरगत असेम्बली ने कुछ निर्णय लिए है 2022 के चुनाव से पहले वोटर id कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाना अनिवार्य है क्योकि कुछ लोग गाँव अथवा शहर में दो बनवाकर दोनों जगह मतदान करकर गलत करते है वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने के पशचात वो लोग ऐसे गलत काम नहीं कर पाएंगे। जिसको रोकने के लिए बिधानसभा ने ये कदम उठाये है।
वोटर कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करवाए।
- आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल की वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
- उसके बाद आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और वोटर आईडी कार्ड के नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज open होगा। यहां अपना राज्य, जिला, व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम आदि को दर्ज करें।
- इस प्रोसेस को करने के बाद नेक्स्ट स्टेप पर सर्च बटन पर क्लिक करें। अगर आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी सही है, तो डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएंगी।
- अब आपको फीड आधार नंबर के ऑप्शन का चयन करना है। ये विकल्प आपको स्क्रीन की बाईं तरफ मिलेगा।
- नेक्स्ट स्टेप पर आपको आधार कार्ड, आधार संख्या, मतदाता पहचान संख्या आदि जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है।
- दर्ज की गई इन जानकारियों को एक बार ध्यानपूर्वक चेक करके उसे सबमिट कर दें।
www.gyanpie.com के इस ब्लॉग के माध्यम से वोटर id के बारे में जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही यदि आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे पोस्ट जरूर करें ताकि इस ब्लॉग के माध्यम से आपको और आपके दोस्तों को और ऐसे ही knowledge जानकारी मिलती रहे।