यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ई-कॉमर्स की वेबसाइट में अब एक और नया नाम जुड़ गया है, और यह पूरी तरह से Made in India है। आखिर क्या है यह वेबसाइट और क्या नाम है इस ई-कॉमर्स वेबसाइट का बात करने वाले हैं आज के इस ब्लॉग में। Bharat E-Market
Contents
क्या नाम है इस ई-कॉमर्स वेबसाइट का?
ऑनलाइन शॉपिंग ए पोटल्स में अब एक और नाम जुड़ गया है और यह पूरी तरह से Made in India है भारतीय सरकार ने CIT Confederation of All India Traders के साथ मिलकर यह एक भारतीय ई-कॉमर्स पोर्टल लॉन्च किया है | जिसका नाम है Bharatemarket.in, यह एक वेबसाइट भी है और वेबसाइट के साथ-साथ एक एप्लीकेशन भी है जिसे कि आप एंड्रॉयड और आईएसओ दोनों ही डिवाइस में बहुत ही आसानी से चला सकते हैं।
Bharat E-Market देने वाला है, Amazon and Flipkart जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट को|
साथ हैं हम आप लोगों को यह भी बता दें, कि जो भारत ई मार्केट पोर्टल लॉन्च किया गया है | यह सीधे तौर पर टक्कर देने वाला है, Amazon and Flipkart जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट को | साथ ही इसके अंदर जो सामान रखा गया है, पूरी तरह से Made in India यानि भारतीय समान है, जिसे भारतीय में ही बेचा जाएगा और इसमें चाइनीस गुड्स को बिल्कुल भी जगह नहीं दी गई है।
क्योंकि कई सारे ऐसे इंडियन store जो कि बहुत ही ज्यादा दूर है इसी प्रॉब्लम को देखते हुए इस वेबसाइट को लांच किया गया है। औरआप बहुत ही आसानी से कुछ ही समय में एक ही क्लिक पर आप लोग जो भी Made in India प्रोडक्ट चाहते हैं | वह आप लोग अपने घर बैठे बहुत ही आसानी से मंगवा सकते हैं यानी कि आप लोगों को इस वेबसाइट के जरिए 2 स्टेप डिलीवरी दी जाएगी।
इस ई-कॉमर्स वेबसाइट से किसे होगा Benefit।
आखिर ई-कॉमर्स वेबसाइट से Benefit किसे होगा। वैसे बयर को, तो होगा ही क्योंकि इसके अंदर काफी अच्छे डेल मिल रही है और साथ ही साथ डिस्काउंट भी मिल रहे हैं और आपको आपका मनचाहा सामान भी मिल रहा है | वो भी घर बैठे आसानी से मिल रहा है साथ ही साथ बयेर्स के अलावा सेलर्स को भी इससे बहुत ही ज्यादा फायदा है और रिटेलर्स और होलसेलर को भी इससे बहुत ही ज्यादा फायदा है |
Bharat e-market app पर Register कैसे करे?
तो यदि आप लोग Bharat e-market app के लिए इंटरेस्टेड, तो आप रजिस्टर कर सकते हैं | वेबसाइट पर या इसके एप्लीकेशन पर अपने मोबाइल नंबर के जरिए यदि आप लोग एप्लीकेशन के अंदर मोबाइल नंबर से Register करते हैं तो वहां पर आपको नंबर डालने के बाद एक OTP किया जाएगा | जिसके जरिए आप OTP डालकर कंफर्म बटन पर क्लिक करके अपनी यूज़र आईडी बना सकते हैं |
और साथ ही साथ यह भी ध्यान रहे कि आपको अपनी लोकेशन को भी ऑन कर लेना है ताकि इससे भारत मार्केट एप वालों को पता लग सके | कि उनके यूजेस किस-किस लोकेशन से हैं।
भारत ई-मार्केट रिटेलर ऐप्प (Bharat E-Market Retailer App)
साथ ही आप लोगों को यह बता दे कि भारत मार्केट का एक सेलर एप्पी भी है | जिसमें आप रजिस्टर करवा सकते हैं, उसके लिए आपको अपनी पूरी डिटेल्स वहां पर जाकर फिर करनी होगी | साथ ही आप लोगो इस एप्प पर क्या क्या प्रोडक्ट को सेल करना चाहते है | इसका ऑप्शन भी आप लोगों को इस एप्लीकेशन के अंदर दिया जाएगा कहने का मतलब यह है कि आपका भारत ई मार्केट ऐप रिटेलर के अंदर आपका पूरा ब्योरा होगा | कि आप लोग उसके अंदर क्या करने वाले हैं और कैसे करने वाले हैं। भारतीय मार्केट ऐप रिटेलर यह केवल उन लोगों के लिए है, जो अपने प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं ऑनलाइन के थ्रू।
भारत ई-मार्केट कूपन कोड ओर रिवार्ड |
वही भारत मार्केट एप्स और वेबसाइट के होम स्क्रीन पर जाके आप अपनी मनपसंदीदा कैटेगरी को सेलेक्ट करके अपने प्रोडक्ट को मांगा सकते है | जिस भी प्रोडक्ट को आप पसंद करते हैं उस कैटेगरी पर क्लिक करके आप अपनी मनपसंद चीजों को होम डिलीवरी दे सकते हैं और अपने घर मंगवा सकते हैं चाहे वह इलेक्ट्रॉनिक से रिलेटेड हो या फैशन से हो या फिर खाने पीने की चीजें हो | इन सभी चीजों को आप भारत मार्केट ऐप या वेबसाइट के जरिए अपने घर पर आसानी से होम डिलीवरी करवा सकते हैं। इन सभी चीजों के साथ-साथ यदि आप लोग किसी चीज का आर्डर देते हैं तो ऑर्डर के साथ-साथ आप लोगों को भारत मार्केट कूपन कोड ओर रिवार्ड भी देता है। जिसका उपयोग करके आप एक अच्छा खासा अपना प्रॉफिट जनरेट कर सकते हैं।
भारत ई-मार्किट ऐप पर होगी इतने टाइम में होम डिलीवरी |
इन सभी चीजों के साथ-साथ इंडिया के अंदर हर 5 किलोमीटर के अंदर में जो भी दुकानें और स्टोर है, वह सभी इस ऐप पर रजिस्टर लगभग हो चुकी है | तो यदि आप लोगों के आस पास 5 किलोमीटर के अंदर कोई भी दुकान है जहां आपका जाने का मन न हो | तो आप घर बैठे अपने प्रोडक्ट का ऑनलाइन होम डिलीवरी करवा सकते हैं।
साथ ही आप लोगों को यह बता दे कि जब भी आप किसी आइटम के लिए उस पर क्लिक करेंगे तो आप लोगों को वह आइटम 2 घंटे के अंदर अंदर आपको उस आइटम की डिलीवरी कर दी जाएगी इसकी खास बात यह है कि इसमें सेलर्स के लिए कोई कमीशन या फीस नहीं है तो वह लोग भी बहुत ही आसानी से अपना सामान बेच पाएंगे। और स्मॉल बिजनेसेस साथी जो छोटी और दुकानें हैं वह भी अपना बिजनेस को ऑनलाइन रजिस्टर करवा सकती हैं भारत मार्केट ऐप के थ्रू। तो यह एक और आसान तरीका मिल गया है छोटे बिजनेस को एक ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल कराने का |
ऐसे करे अपनी कंप्लेंट भारत ई-मार्किट ऐप पर |
और इन सभी चीजों के अलावा यदि आप किसी चीज की कंप्लेंट करना चाहते हैं, या फिर आपको कोई दिक्कत है तो इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा | तो उसके लिए आप भारती मार्केट ऐप पर जाकर हेल्पलाइन नंबर या कस्टमर केयर से आप लोग बात कर सकते हैं या फिर इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर, अपनी कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं। वही डिलीवरी ब्वॉय जिसने आपको डिलीवरी दिया है उसकी सेटिस्फेक्शन क्या रहा है |
ये भी पढ़े:-
How to earn money from Zoomcar Host – जूमकार से पैसे कैसे कमाए?
आपको लेकर यह चीजों को आप हैंड टू हैंड भारत मार्केट ऐप पर जाकर आसानी से कर सकते हैं | तो यह एक पिस्टल मॉडल है जो पूरी तरह से अभी तक लाखों ट्रेडर्स इसके साथ जुड़ चुके हैं। पर जैसे जैसे वेबसाइट या ऐप आगे बढ़ेगी | इसमें और ट्रेडर्स और सेलर जुड़ते जाएंगे | तो यदि आप लोग इंटरेस्टेड है तो इस ऐप को डाउनलोड जरुर करिएगा साथ ही उम्मीद करता हूं | आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आप लोगों को इस से रिलेटेड कोई भी Q है तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट करके इससे और भी अधिक जानकारी हमसे आप ले सकते हैं धन्यवाद।