JPG File Convert to Word File

JPG File to Word File




Contents

JPG File को Word File में कैसे बदलें?

jpg-file-convert-to-word-file हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपको हम बताएंगे कि आप अपनी किसी भी JPG File को Word File  में कैसे कन्वर्ट कर सकते हैं। साथ ही आप अपने हिसाब से इन शब्दों में आसानी से परिवर्तन भी कर सकते हैं और उसमें एडजस्टमेंट भी कर सकते हैं। यदि आप किसी भी प्रकार के JPG File को Word File में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए ऐसे ऑनलाइन बहुत से टूल्स आते हैं जिनका आप उपयोग करके अपने JPG File को Word File में कन्वर्ट कर सकते हैं |

और सबसे अच्छी बात तो यह है कि ऐसे बहुत से टूल्स है जो मुफ्त में होते हैं| इन टूल को आपको परचेस करने की कोई जरूरत नहीं होती है और यहां ऑनलाइन टूल्स आपकी समस्या का समाधान के लिए काफी बेहतर विकल्प है । परंतु ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें JPG File को Word File में कन्वर्ट करना ही नहीं आता है उन लोगों के लिए हम आपको आज के इस ब्लॉग में वेबसाइट के जरिए JPG File को Word File में कन्वर्ट करना भी बताएंगे। यदि आपको JPG File को Word File में कन्वर्ट करना सीखना है|

तो आपको आज के इस ब्लॉग में बने रहना है और इस आर्टिकल को अच्छे से पूरा पढ़ लेना है तो ही आप अपनी जेपीजी फाइल टो वर्ड फाइल में कन्वर्ट कर पाएंगे।

JPG File को Word File में कैसे कन्वर्ट करें?

Step-1 सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र को ओपन कर लेना है। जैसा कि आप अपने इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन कर लेते हैं उसके बाद आपको गूगल मैं टाइप करना है ‘JPG File Convert to Word File’

Step-2 उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर कुछ वेबसाइटों के लिंक ओपन हो जाएंगे आपको इनमें से ONLINE2PDF.COM वाली वेबसाइट पर क्लिक कर देना है।

Step-3 जैसे ही आप ऑनलाइन दो PDF.COM वाली वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर देंगे उसके बाद आपके सामने एक और न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपको नीचे सेलेक्ट का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके बाद आपको सिलेक्ट फाइल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है क्लिक कर देने के बाद आपको अपनी जेपीजी फाइल को वहां पर अपलोड कर देना है ध्यान रहे कि आपको जिस भी फाइल को वर्ड फाइल में कन्वर्ट करना है उसी फाइल को आप सेलेक्ट करें। jpg-file-convert-to-word-file…

ये भी पढ़े:-

Top 10 Indian Technology Companies:

Indian Driving License से आप किन-किन देशों में गाड़ी चला सकते हैं?

Step-4 जैसे ही आप जेपीजी फाइल को अपलोड कर देंगे उसके बाद आपको नीचे कन्वर्ट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।

Step-5 कन्वर्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद आपके फोन के स्क्रीन पर कुछ प्रोसेसिंग होंगी और जैसे ही आप की जेपीजी फाइल वर्ड फाइल में कन्वर्ट होगी आप उस फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।

Step-6 और जैसा ही आपकी फाइल डाउनलोड हो जाती है उसके बाद आप इस डाउनलोड फाइल को कंप्यूटर या लैपटॉप या फोन में ओपन कर सकते हैं।

Step-7 ओपन करने के बाद आपको वह शादी जेपीजी फाइल दिखाई देंगे जिनको आप वर्ड फाइलों में कन्वर्ट करना चाहते थे तो इस तरह से आप आसानी से एक वेबसाइट की हेल्प के जरिए फ्री में आप जेपीजी फाइल को वर्ड फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं। jpg-file-convert-to-word-file….

Zamzar के द्वारा JPG File को Word File में कन्वर्ट्स कैसे करे?

Step-1 इस वेबसाइट के द्वारा भी आप अपने JPG File को Word File में कन्वर्ट कर सकते हैं वह कैसे चलिए मैं आपको बताता हूं। 

Step-2 इसके लिए सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप के स्क्रीन पर चले जाना है और वहां पर गूगल क्रोम मैं जाकर आपको zamzar.com टाइप करना है। 

Step-3 उसके बाद आपके फोन के स्क्रीन पर www.zamzar.com नाम की वेबसाइट ओपन हो जाएगी उस पे आपको क्लिक कर देना है|

Step-4 क्लिक कर देने के बाद आपके सामने एक और New Page दिखाई देगा जहां पर आपको ऊपर लिखा दिखाई देगा कन्वर्ट पीडीएफ टो वर्ड ऑनलाइन एंड फ्री। 

Step-5 नीचे आपको जो फाइल का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें आपको क्लिक कर देना है |

Step-6 क्लिक कर देने के बाद आपको अपने JPG File को सेलेक्ट कर लेना है। 

Step-7 सिलेक्ट कर लेने के बाद आपको उसके साइड में Convert का ऑप्शन दिखाई देगा |

Step-8 वहां पर जाकर आपको जिस भी फाइल के अंदर Convert करना है उस फाइल को सेलेक्ट कर लेना है जैसे कि हमें JPG File को Word File में जाने के डाक्यूमेंट्स में कन्वर्ट करना है|

ये भी पढ़े:-

बच्‍चों को स्‍मार्ट और फि‍ट बनाते हैं आउटडोर गेम- OUTDOOR GAMES



Google TV All the details

Step-9 तो आपको वहां पर दो फाइल को सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद Convert पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप Convert  के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे |

Step-10 आपके सामने एक और इंटरफेस खुल जाएगा जिसके अंदर आपके फाइल की प्रोसेसिंग होगी और प्रोसेसिंग होने के बाद आपके सामने डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा |

Step-11 आपको अपने वर्ड फाइल को वहां से डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड कर लेने के बाद आप अपनी फाइल को वर्ड फाइल में दिखाई देता हुआ पाएंगे |

तो इस वेबसाइट के जरिए भी आप अपनी JPG File को Word File में कन्वर्ट कर सकते हैं। jpg-file-convert-to-word-file….

ऑनलाइन टूल्स JPG File कन्वर्ट To Word File:-

इसके अलावा मैं आपको बता दूं कि ऐसे बहुत से ऑनलाइन टूल्स आपको गूगल के अंदर मिल जाएंगे जहां पर आप अपनी JPG File को Word File के अंदर कन्वर्ट कर सकते हैं तो उसके लिए मैं आपको उन ऑनलाइन टूल्स के नाम बता देता हूं जहां पर जाकर आप अपने JPG File को Word File में कन्वर्ट कर सकते हैं।

  1. www.onlineocr.net
  2. www.zamzar.com
  3. www.ocrconvert.com
  4. www.newocr.com
  5. www.online2pdf.com

तो दोस्तों यह थे कुछ ऑनलाइन वेबसाइट जहां पर जाकर आप अपने JPG File को Word File में कन्वर्ट कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

Thanks…

jpg-file-convert-to-word-file

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *