Contents
यदि आपका पैसा गलत आकउंट में ट्रांसफर हो गया है ,तो आपका पैसा वापस कैसे मिलेगा ?
यदि आप लोग किसी के Bank-Account में गलती से पैसा ट्रांसफर कर देते हैं या फिर पैसे को ट्रांसफर करते समय कुछ bank-account नंबर मिस्टेक हो जाते हैं जैसे कि मान लीजिए आप किसी बैंक में पैसे को ट्रांसफर कर रहे थे | और जब आप उस बैंक में पैसे को ट्रांसफर करते हैं तो आपने (IFSC) तो सही डाला है लेकिन आपने बैंक अकाउंट नंबर गलत डाला है तो आपका पैसा दूसरे के बैंक अकाउंट में चला जाएगा।
और अब आप मान लीजिए आपका पैसा दूसरे के बैंक अकाउंट में चला गया है तो आप अपने पैसे को वापस कैसे ले सकते हैं आंखें इसमें क्या कार्रवाई होती है उसके क्या-क्या प्रोसेस होती है इन सभी चीजों की जानकारी लेने के लिए बने रहिए हमारे आज के इस ब्लॉग में।
पैसे को वापस लेने की क्या-क्या कंडीशन होती है।
सबसे पहला कंडीशन है |
यदि आप लोगों ने पैसे को यूपीआई(UPI) से ट्रांसफर किया है। और आप लोगों ने इस पैसे को गलती से किसी और के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया है।
तो इस पैसे को वापस लेने की सबसे पहली कंडीशन तो यह बनती है कि यदि आप लोगों ने पैसे को किसी सेम बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया है। जैसा कि मान ले, आपका Bank-Account YES बैंक का है और दूसरे का भी Bank-Account YES बैंक का ही है, और साथ ही यदि आप लोगों का आईएफएससी कोड (IFSC CODE) सेम है और दूसरे का भी आईएफएससी कोड (IFSC CODE) सेम है तो इस समस्या का कैसे समाधान कर सकते हैं तो इसके लिए आपको अपने बैंक में जाना होगा और वहां पर जाकर अपनी शिकायत को दर्ज करना होगा शिकायत दर्ज करने के बाद 2 हफ्ते के बाद आपका पैसा आपको वापस मिल जाता है।
दूसरे कंडीशन पैसे को वापस लेने की |
यदि आप लोग किसी भी Bank Account में पैसे गलती से ट्रांसफर कर देते हैं तो ट्रांसफर होने के बाद आप लोगों के पास एक मैसेज आता है, और आपको मैसेज के अंदर एक लिंक दिया जाएगा और उस लिंक पर क्लिक करके आप अपनी पूरी प्रॉब्लम को बता सकते हैं और यह आप लोगों का इंस्टेंट सॉल्यूशन होता है। इसके जरिए आप लोगों के जल्दी से जल्दी कार्रवाई हो जाएगी और आपका पैसा तुरंत आपके Bank-Account में वापस आ जाएगा।
तीसरी कंडीशन पैसे को वापस लेने की |
मान लीजिए आपने पैसे को ट्रांसफर किया है और किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर किया है जैसे कि मान लीजिए आपका YES बैंक है और आपने SBI बैंक में पैसा को ट्रांसफर किया है। या फिर किसी Other बैंक में किया है तो यहां पर आप लोगों का पैसा वापस आने के लिए थोड़ा ज्यादा समय लगता है क्योंकि दोस्तों अगर सेम ब्रांच होता है या फिर सेम बैंक होता हैं तो वहां पर वह एक दूसरे से इंटरकनेक्ट होते हैं और वह उनका पता लगा लेते हैं कि कहां से पैसा आया है और कहां से गया है फिर वह सारी कार्रवाई करके आप लोगों का पैसा जल्दी से जल्दी वापस मिल जाता है |
लेकिन वही चीज यदि दूसरे बैंक में चला गया है तो यहां पर आप लोगों का पैसा वापस आने में 2 महीने या उससे ज्यादा का समय लग सकता है लेकिन दोस्तों यदि आप लोगों का पैसा ट्रांसफर हो गया है तो जैसा कि मैंने आप लोगों को ऊपर बताया था कि आप लोगों को एक मैसेज आएगा उस मैसेज में आपको एक लिंक मिलेगा उस लिंक पर जाकर आप अपने मनी ट्रांसफर से रिलेटेड शिकायत दर्ज कर सकते हैं|
तो वह आपका पैसा जो जहां भी ट्रांसफर हुआ है तो वह उसे होल्ड पर लगा दिया जाता है और फिर बैंक उससे कांटेक्ट करके जिस भी कस्टमर के Bank-Account में पैसा गया है फिर बैंक उसे कस्टमर से पूछताछ करते है| कि आपके Bank-Account में यह पैसा कहा से आया है| यदि वह सही जानकारी दे देता है तो पैसा उसके Bank-Account में रहता है| और यदि सही जानकारी नहीं दे पाता है तो उसके Bank-Account से पैसा काट लिया जाता है और जिसका वह पैसा था उसे वापस दे दिया जाता है | यह थी आपकी तीसरी कंडीशन।
चौथी कंडीशन पैसे को वापस लेने की |
चौथी कंडीशन यह है कि यदि आपका पैसा गलत जगह ट्रांसफर हो गया तो आपको सीधे अपने बैंक में जाना है और अपने बैंक में जाकर वहां पर आप्लिकेशन फ्रॉम को फील कर देना है और अपनी शिकायत दर्ज कर देनी है। और जब आप शिकायत दर्ज कर देंगे | शिकायत दर्ज कर देने के बाद आप बैंक मैनेजर से आप यहां पता कीजिए कि आप लोगों का जो पैसा ट्रांसफर हुआ है वह किस बैंक की ब्रांच में ट्रांसफर हुआ है |
आप लोग वहां पर बैंक की ब्रांच में जैसे कि YES बैंक के द्वारा SBI में पैसा को ट्रांसफर किया गया है तो आप दूसरे ब्रांच के हेल्पलाइन नंबर निकाल लीजिए या फिर आप वहां का नंबर निकाल लीजिए यदि आपका नंबर मिल जाता है तो आप वहां के बैंक मैनेजर से डायरेक्ट बात कर सकते हैं। और उनसे यहां कहीं भी आपके ब्रांच यहां यह अकाउंट होल्डर है जहां मेरा पैसा उस फोल्डर के अकाउंट में गया है|
तो ऐसे में क्या होगा कि आप लोगों ने इस दूसरे बैंक में भी अपनी शिकायत दर्ज कर दी और अपने बैंक में भी तो इससे क्या होगा कि आप लोगों का तो 2 महीने या 2 महीने से ज्यादा का भी समय लगने वाला है वह जो है अब थोड़ा कम हो जाएगा और ऐसा करने से आप लोगों का अरे भाई जल्दी होगी और आपका पैसा जल्दी वापस अपने बैंक अकाउंट में आ सकता है।
पाँचवी कंडीशन पैसे को वापस लेने की |
जैसे कि आपका पैसा किसी दूसरे बैंक अकाउंट में चला गया है और आपको पता है कि यहां पैसा इस Bank-Account में ट्रांसफर हो गया है और आपको उस होल्डर के बारे में पता भी है लेकिन अब वह होल्डर आपका पैसा वापस नहीं देना चाहता और आपके साथ बहुत ज्यादा बदतमीजी करता है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं पुलिस में।
उसके लिए आप लोगों को एक एफ आई आर दर्ज करनी होगी । सबसे पहले यह ऐप है या रात को बैंक को देना होगा बैंक फिर आप लोगों को मंजूरी देता है यहां आप लोगों ने यहां पर पैसा ट्रांसफर किया है और यदि आप लोगों का यह चीज आप रोग हो जाता है तो आप अपने नजदीकी पुलिस चौकी में जाकर आप उस दूसरे होल्डर के ऊपर कारवाई दर्ज कर सकते हैं|
लेकिन यदि आप लोग कुछ दूसरे फोल्डर से बातचीत करके अपना पैसा वापस ले सकते हैं तो फिर इसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यदि वह आपके साथ बदतमीजी करता है तो इसके लिए आप एफआईआर दर्ज कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:-
IIT क्या है इसकी तैयारी कैसे करे।
What is Information Technology–Technology क्या होती है?
दोस्तों यह कुछ तरीके थे जिनका यूज करके, आप आपने पैसे को वापस ले सकते है | यदि आपका पैसा गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गया है इसके अलावा दूसरा और कोई तरीका नहीं है, लेकिन अधिकतर क्या होता है कि आपका पैसा ऑटोमेटिक ही वापस आ जाता है | इसके लिए आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
उम्मीद करता हूं आप लोगों को यह सूचना काफी अच्छी लगी होगी। यदि या जानकारी आप लोग को अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें और यदि आप लोगों का कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।
धन्यवाद…