गूगल ने दिया एंजेलो मोरिओंडो को उनकी 171वीं जयंती पर श्रद्धांजलि |

एंजेलो को एस्प्रेसो मशीनों का आविष्कारक माना जाता है| 

एंजेलो मोरिओंडो ने 1884 में सबसे पहले ज्ञात एस्प्रेसो मशीन  का पेटेंट कराने का श्रेय दिया गया था

डूडल ने पहली  एक्सप्रेसो मशीन की GIF बनाई है

इस GIF को कॉफी से  रंगा गया था | 

एंजेलो मोरिओंडो कौन है ?

दरअसल एंजेलो मोरिओंडो एक आविष्कारक थे। जिनका जन्म 6 जून, 1851 को इटली में हुआ था |

एंजेलो मोरिओंडो के दादा ने एक शराब प्रोडक्शन कंपनी की स्थापना की | 

ओर फिर बाद में मोरियोनडो के पिता ने कंपनी को संभाला लिया |  

उसके बाद, एंजेलो ने खुद अपने भाई और चचेरे भाई के साथ लोकप्रिय चॉकलेट कंपनी, 'मोरियोन्डो और गैरीग्लियो' का निर्माण किया|