Biography of
satyendra nath bose
सत्येन्द्रनाथ बोस का जन्म 1 जनवरी 1894 को एक
कायस्थ परिवार कोलकाता
में हुआ था।
उनकी आरंभिक शिक्षा
उनके घर के पास ही स्थित
साधारण स्कूल में हुई थी।
इसके बाद उन्हें न्यू इंडियन स्कूल और फिर हिंदू स्कूल में भरती कराया गया।
स्कूली शिक्षा पूरी करके सत्येन्द्रनाथ बोस ने
कोलकाता के प्रसिद्ध प्रेसीडेंसी
कॉलेज
में प्रवेश लिया।
सत्येंद्र नाथ बोस के
माता -
पिता का क्या
नाम सुरेन्द्रनाथ बोस
और
Amodini Raichaudhuri था।
सत्येन्द्र नाथ बोस वैज्ञानिक के साथ-साथ राजनेता भी थे।
भारत सरकार ने सत्येंद्र नाथ बोस को राज्य सभा के
सदस्य चुना
और वो 1952 से 1956
तक राज्य सभा के सदस्य रहे।
सत्येंद्र नाथ बोस की
मृत्यु 4 फरवरी 1974 हो गई।
CLICK HERE