इंडियन प्रीमियम लिक (
IPL
) का
15वां
सीजन
बहुत ही खास रहा। नई टीम गुजरात ने जित का ख़िताब अपने नाम किया।
IPL के नियम के
अनुसार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले को
ऑरेंज कैप
और सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले को
पर्पल
कैप
दी जाती है।
हम आपको उन दो प्लयेरो
के नाम बताने जा रहे है जिन्होंने इस साल ये कैप अपने नाम हासिल किए।
सबसे पहले
ऑरेंज कैप
की बात करते है इस साल ये कैप
जोस बटलर
ने अपने नाम की।
इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले राजस्थान के बल्लेबाज बटलर ने 17 मैचों में 863 रन बनाए।
बटलर ने इस सीजन में चार शतक जड़े और 149.05 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
बात करे
पर्पल कैप
की तो इसे भी राजस्थान टीम के प्लेयर
युजवेंद्र चहल
ने अपने नाम किया है।
इस सीजन में युजवेंद्र चहल ने कुल 17 मैचो में 27 विकेट चटकाएं।
चहल का इकनॉमी रेट 7.5 रहा और इन्हे 10 लाख इनामी राशि मिली।