हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉक में हम जानेंगे कि google search console क्या है और यह कैसे काम करता है और यह भी जानेंगे कि google search console की मदद से अपनी वेबसाइट के परफॉर्मेंस को कैसे बढ़ा सकते हैं
Contents
google search console क्या है
google search console गूगल द्वारा बनाया गया एक फ्री टूल है जिसका उपयोग सभी कर सकते हैं गूगल सर्च का उपयोग यूजर्स और वेबसाइट के बीच के स्कोर को जानने के लिए किया जाता है google search console की मदद से हम यह जान सकते हैं कि हमारी वेबसाइट पर कौन-कौन से कीवर्ड रैंक कर रहे हैं या फिर कौन से कीबोर्ड पर एवरेज रैंकिंग कितनी है हमारे कितने पोस्ट गूगल में इंडेक्स हुए हैं या नहीं। और हमारी वेबसाइट पर क्या-क्या एरर आ रहे हैं।
search console कब बना।
2015 से पहले google search console को google webmaster के नाम से जाना जाता था। किंतु 2018 में इसे अपडेट कर google search console के नाम से प्रसिद्ध किया गया। फीचर्स अभी भी वही पुराने हैं किंतु बस इसका नाम बदला गया है।
google search console का उपयोग कौन कौन कर सकता है।
वेबसाइट पर कार्य करने वाला कोई व्यक्ति इसका इस्तेमाल आसानी से फायदा कितना है जैसे कि-
Business owners : एक बिजनेस ओनर इस गूगल सर्च का इस्तेमाल कर सकता है वह google search console द्वारा यह जान सकता है कि उसकी कंपनी में बनाई गई वेबसाइट पर कितने यूजर जा रहे हैं और वह उसकी वेबसाइट किस प्रकार कार्य कर रही है। यह भी जान सकता है कि उसकी वेबसाइट पर कोई आया तो नहीं है यदि कोई है ना आ रहा हो तो वह अपने डेवलपर की सहायता से उसे ठीक करवा सकता है।
Seo specialist : एक seo अपनी वेबसाइट की एक ट्रैफिक निगरानी और रैंकिंग को अनुकूल बनाए रखने के लिए google search console का उपयोग करता है वह वेबसाइट को रैंकिंग में लाने के लिए विभिन्न प्रकार के फूलों का उपयोग करता है जैसे कि गूगल एनालिटिक्स गूगलट्रांस और गूगल एड्स।
Web administrator : वेबसाइट को बनाने वाला वेब एडमिनिस्ट्रेटर भी इसका उपयोग कर सकता है वह इसके जरिए अपनी वेबसाइट में होने वाली कमियों पर निगरानी रखता है।
google search console में लॉगिन कैसे करें।
google search console में लॉगिन करने के लिए आपके पास सबसे पहले एक वेबसाइट होनी चाहिए।
- गूगल पर जाएं और google search console सर्च करे। 2.गूगल सर्च कंसोल ओपन होने के बाद आपको राइट साइड में ऐड प्रॉपर्टी का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
- एड प्रॉपर्टी पर क्लिक करने के बाद आप इसमें दो तरह से अपनी वेबसाइट को लॉगइन कर सकते हैं 1.Domain 2. Url prefix
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि google drive क्या है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Domain : डोमेन के जरिए अपनी वेबसाइट को ऐड कराने के लिए सबसे पहले आप अपना डोमेन नेम एंटर करें और कंटिन्यू बटन पर दवाएं। इसके बाद आपको एक कोड मिलेगा जिसे आप अपने DnS Zone editor में जाकर paste कर सकते हैं। कोड paste करने के बाद आप सिंपल वेरीफाई बटन पर क्लिक करें और आपकी वेबसाइट google search console में ऐड हो जाएगी।
Url prefix : इसमें सबसे पहले आपको अपने वेबसाइट url को पेस्ट करके continue बटन पर दबाना है। इसमें नीचे स्क्रॉल करने पर आपको html tag ऑप्शन मिलेगा। जिसमें क्लिक करके आप सिंपली code कॉपी कर कर सकते हैं। और आप इस code को अपनी वेबसाइट के header सेक्शन में पेस्ट कर दें। पेस्ट करने के बाद आप फाइल save करे। फाइल सेव करने के बाद veryfie बटन पर क्लिक करें और आपकी वेबसाइट गूगल सर्च कंसोल पर सफलतापूर्वक ऐड हो जाएगी।
google search console के मुख्य भाग
जब आप गूगल सर्च कंसोल पर सफलतापूर्वक अपनी वेबसाइट को ऐड कर लेंगे तो आप अपने डेसबोर्ड को ओपन करें डेस बोर्ड को ओपन करने के बाद आप अपनी लेफ्ट साइड पर देखेंगे कि आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं जो के विभिन्न प्रकार से कार्य करते हैं
1.overview:
आप overview पर क्लिक करके यह देख सकते हैं कि आपकी वेबसाइट पर टोटल क्लिक्स इंप्रेशंस और सीटीआर कितनी है आप इसकी मदद से यह भी जान सकते हैं कि आपके keyword की एवरेज पोजीशन क्या है।
2.Url Inspection:
इसकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपकी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए url गूगल सर्च में इंडेक्स हुए हैं या नहीं और आप इसकी मदद से url पर हुए error को भी जान सकते हैं।
3.Sitemap:
google search console पर अपनी वेबसाइट को ऐड करने के बाद सबसे पहले आपको इसमें sitemap ऐड करवाना अति आवश्यक होता है क्योंकि sitemap ki मदद से आप google boat को अपनी वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार के पेज पर जाने की अनुमति देते हैं sitemap की मदद से ही गूगल boat आपकी वेबसाइट को पूर्ण रूप से करोल कर पाता है।
4.coverage:
कवरेज की मदद से आप अपनी वेबसाइट पर यह जान सकते हैं कि आपकी वेबसाइट पर कितने यूआरएल वैलिड है और इसमें किस-किस यूआरएल पर क्या-क्या error आ रहे हैं कुछ error के उदाहरण इस प्रकार है
Discover but not indexing,crowled not indexing,indexed but issued
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि google slide क्या है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Mobile usability
मोबाइल usability की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपके द्वारा पोस्ट किए गए पेज मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं। यदि आपका पेज मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो आपको वहां error का सामना करना पड़ सकता है।इसकी वजह से यूजर्स को आपके पोस्ट को पढ़ने में कठिनाई हो सकती है। आप अपने डेवलपर की सहायता से इस पेज को सही करवा सकते हैं या फिर आप स्वयं भी कर सकते हैं।
Setting
इसमें आपको एक सेटिंग का ऑप्शन भी मिलता है जिसकी मदद से आप अपनी google search console में दो या दो से ज्यादा मेंबर्स को ऐड कर सकते हैं इसका फायदा यह है कि आप अपने सर्च कंसोल पर एक साथ दो या तीन व्यक्ति कार्य कर सकते हैं।
तो आज के इस ब्लॉग में हमने गूगल सर्च कंसोल क्या है और यह किस प्रकार कार्य करता है के विषय में जाना आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं।
भाई आपका आर्टिकल बहुत अच्छा है आपकी मदद से में अपनी वेबसाइट को सर्च कंसोल में ऐड कर पाया धन्यवाद्।