Contents
हमारे आधार कार्ड से कितने सिम ले जा चुके हैं कैसे पता करें:-
How to know how many mobile numbers are linked with Aadhaar.. आप के आधार कार्ड पर कितने सिम ले जा चुके हैं कैसे पता करें। इसी चीज को जानने के लिए आज के इस ब्लाग में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि आप के आधार कार्ड पर कितने सिम लिए जा चुके हैं। यदि आप इस बात से परेशान हैं कि आप के आधार कार्ड पर कौन कौन से मोबाइल नंबर रजिस्टर हैं या फिर किस किस ने आप के आधार कार्ड से सिम लिया है|
या फिर आपने कोई सिम ली थी अपने आधार कार्ड से और आपने उससे पॉपअप बंद करा दिया है फिर भी वह सिम आपके नाम पर रजिस्टर्ड है तो इन सभी चीजों की जानकारी आज के इस ब्लॉक में हम आपको बताएंगे।
कैसे पता करें कि हमारे आधार कार्ड से कौन-कौन से
मोबाइल नंबर लिंक…
इस चीज को जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन या डेक्सटॉप में गूगल के ब्राउज़र को ओपन कर लेना है। तो आपको गूगल पर जाकर tafcop.dgtele.giv.in इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है। उसके बाद आपको स्क्रीन पर इंटरव्यू और मोबाइल नंबर लिखा हुआ दिखाई देगा आपको वहां पर अपना मोबाइल नंबर डालना है ध्यान रहे कि सिर्फ वही मोबाइल नंबर डालें जो कि आप के आधार कार्ड से लिंक हो।
मोबाइल नंबर डाल देने के बाद आपको रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करना है। होटल पे पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक व्हाट्सएप आएगा उस और टोपी को आपको डाल देना है और वैलिडिटी पर क्लिक कर देना है। वैलिडेट पर क्लिक कर देने के बाद आपको एक न्यू इंटरफेस दिखाई देगा जहां पर आपको list of mobile no registered on your ids लिखा हुआ दिखाई देगा
ये भी पढ़े :-
How to withdraw money from without atm card:बिना एटीएम कार्ड के 🏧 से पैसा कैसे निकालें
How to make miracle balm sitting at home:घर बैठे बैठे चमत्कारी बाम कैसे बनाएं
उसके बाद आप नीचे स्क्रॉल करिए वहां पर आपको दिख जाएगा कि आपके आधार कार्ड पर कौन कौन से मोबाइल नंबर ले जा चुके हैं यदि आप के आधार कार्ड पर जितने भी मोबाइल नंबर दिए जा चुके हैं वह सारे मोबाइल नंबर आपको नीचे स्क्रीन पर दिखा दिए जाएंगे यदि आप उनमें से कोई मोबाइल नंबर को यूज नहीं करते हैं तो आपको वहां पर एक क्लिक का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस क्लिप पर करना है। और वहां पर लिख देंगे के यहां मेरा मोबाइल नंबर नहीं है और उसके बाद आप रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करेंगे।
और जब आप रिपोर्ट कर देंगे तो आप के आधार कार्ड से वह नंबर डिलीट हो जाएगा जिससे आप इन फर्जी नंबर से बच सकते हैं। इसके बाद आपको नीचे एक लॉगआउट का ऑप्शन दिखाई देगा और लोग आउट पर क्लिक करके आपको वहां से बाहर आ जाना है। तो यह प्रोसेस बहुत ज्यादा सिंपल है ऐसा करके आप यह जान सकते हैं कि आप के आधार कार्ड पर कितने मोबाइल नंबर लिंक है और ऐसा करके आप उन फर्जी मोबाइल नंबर से बच सकते हैं।
धन्यवाद..
# How to know how many mobile numbers are linked with Aadhaar
How to know how many mobile numbers are linked with Aadhaar