manufacturing business ideas in india – 10 बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस

Best Manufacturing Businesses




आज मैं इस आर्टिकल में बात करने वाला हूं 10 ऐसे बेस्ट manufacturing business जिसको आप करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं, चाहे आप गांव में रहते हो या शहर में आप इस बिजनेस को कर सकते हैं|

Contents

पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस – Paper Plate Manufacturing Business:

 प्लास्टिक बंद होने के बाद पेपर इंडस्ट्री में काफी तेजी देखने को मिल रही है इसके सबसे ज्यादा वजह यह है कि पेपर प्लेस की डिमांड बढ़ गई है| प्लास्टिक बैन होने के बाद पेपर प्लेट को ना ही धोने का धन झंझट है और ना ही गिरने के बाद टूटने का डर है, छोटी पार्टी हो या बहुत बड़ी पार्टी आज के टाइम पर इन पेपर प्लेट का यूज किया जाता है| पेपर प्लेट यूनिट लगाकर आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं चाहे आप गांव में रहते हो या शहर में आप कहीं पर भी इस इन मशीन को लगाकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग मशीन आपको एक लाख से डेढ़ लाख के बीच में मिल जाएगी

 

बॉल पेन मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस – Ball pen manufacturing business:

 क्या आप जानते हैं आज के समय में पेन बहुत ही यूज होने वाली प्रोडक्ट है इसका इस्तेमाल हर जगह किया जाता है चाहे वह स्कूल हो कॉलेज हो घर हो या ऑफिस हो आज के समय में सबसे ज्यादा यूज होने वाला यूज एंड थ्रो पेन सबसे ज्यादा है| क्योंकि इसको आप यूज़ करने के बाद शुरू कर सकते हैं| और यह एक सस्ता और टिकाऊ होता है इसलिए इसकी डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा बनी रहती है| आप चाहे तो बॉल पेन मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस कर सकते हैं आपको बॉल पेन की मशीन ₹100000 से ₹200000  में ऑटोमेटिक मशीन मिल जाएगी

अल्मुनियम फॉयल कंटेनर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस – Aluminum Foil Container Manufacturing Business:

 इसका फूड इंडस्ट्री में काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है सभी तरह के खाने को पैक करने के लिए इसका आज के डेट में हम रेस्टोरेंट्स जा अपने घर में लंच पैक करने के लिए या किसी पार्टी में जब भी जाते हैं तो वहां पर आपको एलमुनियम फाइल जरूर देखने को मिलेगा इसकी मशीन दो प्रकार की होती हैं| एक फुली ऑटोमेटिक होती है जो कि आपको ₹4 लाख तक की मिल जाती है| दूसरी होती है सेमी ऑटोमेटिक मशीन जो कि 2 से 3 लाख के बीच में मिल जाती है|

 

पोटैटो चिप्स मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस – Potato Chips Manufacturing Business:

 अगर आज के समय में बात करें सबसे ज्यादा नमकीन प्रोडक्ट दिखने वाला है, तो वह चिप्स आलू चिप्स की डिमांड हमेशा मार्केट में बनी रहती है| जय बस बच्चों बच्चों को ही नहीं पसंद बल्कि सभी लोग खाना पसंद करते हैं, इसकी डिमांड हमेशा मार्केट में बनी रहती है| और आपको मार्केट में कई सारे फ्लेवर के चिप्स मिल जाते हैं| आलू चिप्स बनाने के लिए आपको तीन मशीनों की जरूरत पड़ती है| पहला आलू चिप्स कटिंग मशीन दूसरा फ्लेवर मशीन तीसरा पैकेजिंग मशीन यह सारी मशीन आपको 2 लाख से लेकर के 3 लाख के बीच में मिल जाती हैं| और आपको इसके रो मटेरियल के यूज़ में आपको आलू और उसके मसाला यूज़ करना होता है|

पीनट बटर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस – Peanut Butter Manufacturing Business:

 आज के समय में सभी लोग अपनी हेल्थ को अच्छा रखने के लिए जिम में जाते हैं और जिम में जाने के बाद लोग पीनट बटर खाने का ज्यादा शौक रखते हैं| क्योंकि यह हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है पर आज के समय में सभी लोग हेल्दी और फिट रहना चाहते हैं| इसके लिए लोग पीनट बटर का इस्तेमाल काफी ज्यादा मात्रा में कर रहे हैं इसके लिए आपको पीनट बटर का बिजनेस करना काफी अच्छा रहेगा और काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है| और आप इस बिजनेस को करके अच्छी कमाई कर सकते हैं और आपको पीनट बटर मशीन 40,000 से 80,000 के बीच में एक अच्छी मशीन  मिल जाती है|

 

फ्लोर मिल बिजनेस – floor mill business:

 भारत में कोई ऐसा ही घर नहीं होगा जहां पर रोटी ना बनती हो आटे की डिमांड काफी ज्यादा है क्योंकि यह रोजमर्रा में यूज होने वाली हर घर में एक प्रोडक्ट है| चाहे वह गांव हो या शहर दोनों जगह 81 की डिमांड बहुत ज्यादा है आप आटे की बिजनेस शुरू कर सकते हैं| आटे का बिजनेस का शुरुआत आप दो लाख से कम इन्वेस्टमेंट में कर सकते हैं| धीरे-धीरे बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं इस बिजनेस में आपको केवल एक मशीन की जरूरत पड़ती है| जिससे आप गेहूं को पीसकर आटा बना सकते हैं आप उसको 10 किलो 5 किलो 20 किलो की पैकेट में पैक पैक करके मार्केट में सेल कर सकते हैं|

मोबाइल टेंपर्ड ग्लास मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस – mobile tempered glass manufacturing business:

 आप सभी लोग जानते हैं कि मोबाइल इंडस्ट्री दिन पर दिन इतनी बड़ी होती जा रही है वैसे ही मोबाइल एक्सेसरीज की कितनी ज्यादा डिमांड है ऐसे में आप मोबाइल टेंपर्ड ग्लास का बिजनेस करके आप काफी अच्छा कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको जो मशीन लगती है| वह डेढ़ लाख से लेकर के 2 लाख  के बीच में मिल जाएगी|



यह भी पढ़े।

Top business idea 2022 – टॉप बिजनेस आईडियाज 2022

Top 9 business ideas for women:

 

अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस – Agarbatti Manufacturing Business:

 अगरबत्ती बिजनेस से कैसा बिजनेस है जिसमें कम लागत के साथ बहुत अच्छा पैसे कमाया जा सकता है इस बिजनेस की शुरुआत आप एक लाख से लेकर के 150000  लाख के रुपए के साथ कर सकते हैं अगरबत्ती बनाने की ऑटोमैटिक मशीन लगभग 70,000 से लेकर के 150000  लाख के बीच में मिल जाती है इस बिजनेस को आप गांव में रहते हैं या शहर में रहते हैं कहीं पर भी ठीक कर सकते हैं और एक अच्छी कमाई कर सकते हैं|

 

नूडल्स मेकिंग बिजनेस -Noodles Making Business :

 आज के समय में नूडल्स काफी ज्यादा बच्चे खाने को पसंद करते हैं और साथ में सेवई का सबसे ज्यादा यूज होता है नूडल्स और शिवानी का डिमांड मार्केट में हमेशा बना रहता है| हमें आप नूडल मेकिंग और सेवा इन मेकिंग का बिजनेस कर सकते हैं इस बिजनेस को एक लाख से डेढ़ लाख रुपए के साथ कर सकते हैं|

पापड़ मेकिंग बिजनेस -Papad Making Business:

आज के समय में पापड़ बहुत ज्यादा यूज होने वाला प्रोडक्ट है भारत में हर घर में यह प्रोडक्ट यूज होता है इस बिजनेस को आप 80,000 से 150000 लाख रुपए लगाकर कर सकते हैं| और आप इस बिजनेस को अपने घर से शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं|

 

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा बताया गया  टॉप 10 बिजनेस आपको पसंद आया होगा जिसे आप गांव या शहर में कम इन्वेस्टमेंट के साथ कर सकते हैं|

 


About admin

मैं सोनू यादव एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हू, मैंने अलग- अलग डोमेन सूचना प्रौद्योगिकी,ब्लॉगिंग, पोकर गेमिंग, ई-स्पोर्ट्स, आई-गेमिंग, ई-कॉमर्स, और ई-लर्निंग, जॉब पोर्टल, जीपीएस टेक्नोलॉजी सहित विभिन्न उद्योगों में 10 वर्षों से काम कर रहा हु| मै हिंदी से जुड़ा हु, हिंदी मेरे लिए एक बर्दान है और ब्लॉग्गिंग मेरी एक पैशन है, मै अपने बिचारो को लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हु, और करता रहूँगा|

View all posts by admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *